Rajasthan Assembly Session: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को 16वीं विधानसभा के सत्र में अपना अभिभाषण दिया. अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और राज्य की खराब आर्थिक स्थिति के लिए पिछली कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किया. जिसके बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'अभिभाषण में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर मिथ्यारोप पढ़वा दिए, यह उचित नहीं है.'
'हमारी योजनाओं की पूरे देश में होती है सराहना'
अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा, 'पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाएं ऐसी रहीं जिनकी चर्चा और सराहना प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हुई. आमजन और कई विशेषज्ञों का तो यह मत है कि इन योजनाओं को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. नई सरकार का कर्तव्य है कि इन योजनाओं का और बेहतर ढंग से जनता को लाभ पहुंचाए और राज्यपाल महोदय के अभिभाषण के माध्यम से अपना विजन जनता के सामने रखे. ऐसा करने के बजाय सरकार ने राज्यपाल महोदय से अभिभाषण में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर मिथ्यारोप पढ़वा दिए. यह उचित नहीं है, ऐसे कृत्य जनता के सामने इस नई सरकार की सोच को उजागर कर रहे हैं.'
'अपने 'संकल्प पत्र' के हर वादे को पूरा करेगी सरकार'
राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की नयी सरकार की नीति और नीयत एकदम साफ है तथा वह विकसित राजस्थान बनाने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि नयी सरकार अपने 'संकल्प पत्र' के हर वादे को पूरा करेगी. साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त राजस्थान बनाना वर्तमान डबल इंजन की सरकार का प्रमुख लक्ष्य है.