विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2024

Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने एक ट्वीट से राजस्थान की राजनीति में मचाई सियासी हलचल, जानें क्या है पूरा मामला?

Rajasthan Vidhan Sabha Session: राजस्थान में राज्यपाल के अभिभाषण पर नाराजगी जताते हुए सीएम गहलोत ने कहा यह उचित नहीं है.

Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने एक ट्वीट से राजस्थान की राजनीति में मचाई सियासी हलचल, जानें क्या है पूरा मामला?
अशोक गहलोत और कलराज मिश्रा (फाइल फोटो)

Rajasthan Assembly Session: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को 16वीं विधानसभा के सत्र में अपना अभिभाषण दिया. अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और राज्य की खराब आर्थिक स्थिति के लिए पिछली कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किया. जिसके बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'अभिभाषण में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर मिथ्यारोप पढ़वा दिए, यह उचित नहीं है.'

'हमारी योजनाओं की पूरे देश में होती है सराहना'

अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा, 'पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाएं ऐसी रहीं जिनकी चर्चा और सराहना प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हुई. आमजन और कई विशेषज्ञों का तो यह मत है कि इन योजनाओं को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. नई सरकार का कर्तव्य है कि इन योजनाओं का और बेहतर ढंग से जनता को लाभ पहुंचाए और राज्यपाल महोदय के अभिभाषण के माध्यम से अपना विजन जनता के सामने रखे. ऐसा करने के बजाय सरकार ने राज्यपाल महोदय से अभिभाषण में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर मिथ्यारोप पढ़वा दिए. यह उचित नहीं है, ऐसे कृत्य जनता के सामने इस नई सरकार की सोच को उजागर कर रहे हैं.'

'अपने 'संकल्प पत्र' के हर वादे को पूरा करेगी सरकार' 

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की नयी सरकार की नीति और नीयत एकदम साफ है तथा वह विकसित राजस्थान बनाने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि नयी सरकार अपने 'संकल्प पत्र' के हर वादे को पूरा करेगी. साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त राजस्थान बनाना वर्तमान डबल इंजन की सरकार का प्रमुख लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र की हंगामेदार शुरुआत, नारे लगाते हुए डायस तक पहुंचे हनुमान बेनीवाल


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ACB Action: मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ 2502 पन्नों की चार्जशीट पेश, पढ़ें शिकायकर्ता और दलाल के बीच क्या हुई थी बातचीत?
Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने एक ट्वीट से राजस्थान की राजनीति में मचाई सियासी हलचल, जानें क्या है पूरा मामला?
In a Hotel Lakend in Udaipur a waiter killed a chef by stabbing him repeatedly in the chest
Next Article
उदयपुर के 5 सितारा होटल में वेटर ने शेफ को उतारा मौत के घाट, सीने में चाकू से ताबड़तोड़ किया वार
Close