कौन हैं कानाराम जाखड़, जिनसे हुई मुलाकात ने अशोक गहलोत को दिला दी कॉलेज टाइम की याद, जारी किया फोन नंबर

Ashok Gehlot College Time: कानाराम जाखड़ से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत को अपना कॉलेज लाइफ याद आ गया. जिसके बारे में खुद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कानाराम जाखड़ के साथ पूर्व सीएम अशोक गहलोत.

Ashok Gehlot College Time: ऊपर तस्वीर में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ दिख रहे शख्स का नाम कानाराम जाखड़ हैं. कानाराम जाखड़ ने बुधवार को अशोक गहलोत से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पूर्व सीएम ने तस्वीर के साथ खुद से सोशल मीडिया मंच पर एक नोट भी शेयर किया. साथ ही अपने ऑफिस का फोन नंबर भी जारी किया. कानाराम जाखड़ से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत को अपना कॉलेज लाइफ याद आ गया. जिसके बारे में खुद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी. 

चूरू जिले के सुजानगढ़ के रहने वाले हैं कानाराम

दरअसल कानाराम जाखड़ चूरू जिले के सुजानगढ़ के रहने वाले हैं. अशोक गहलोत के कॉलेज के साथी है. सालों बाद जब दो पुराने दोस्तों की मुलाकात हुई तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना कॉलेज लाइफ याद आ गया. उन्होंने पूर्व साथी से सरकारी आवास पर मुलाकात की तस्वीर साझा की. साथ ही जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर की एक तस्वीर भी पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि जो भी उनके सहपाठी हैं फोन से मिलना चाहे तो जयपुर स्थित सरकारी आवास पर मिल सकते हैं.

Advertisement

कॉलेज के दिनों के दोस्त कोनाराम जाखड़ के साथ अशोक गहलोत.

JNVU के तत्कालीन वीसी के साथ की तस्वीर भी की जारी

अशोक गहलोत ने लिखा- कल मुझसे मिलने सुजानगढ़, चूरू निवासी कानाराम जाखड़ आए. कानाराम 1971-72 में इकॉनमिक्स से मास्टर्स करने के दौरान मेरे क्लासमेट थे. कानाराम उस समय की हमारी क्लास की एक तस्वीर अपने साथ लाए. इस तस्वीर में हम क्लासमेट्स एवं हमारे सम्मानित अध्यापक हैं. तस्वीर की दूसरी पंक्ति में JNVU के तत्कालीन वीसी वीवी जॉन हैं. मैं उस समय स्टूडेंट काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया था इसलिए वीसी के पास बैठने का अवसर मिला.

Advertisement

Advertisement

अशोक गहलोत ने अपने ऑफिस का नंबर किया जारी

अशोक गहलोत ने आगे लिखा- कानाराम के साथ बड़ी आत्मीयता से मुलाकात हुई एवं उस वक्त की तमाम बातों को याद किया. कानाराम का मुलाकात करने आने के लिए हार्दिक धन्यवाद. पहले के समय में कम्युनिकेशन के साधन नहीं थे इसलिए क्लासमेट्स से संपर्क स्थापित नहीं रह सका. अगर इन पुराने साथियों से अब मिलना हो तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा. इस तस्वीर में सभी साथियों के नाम भी लिखे हुए हैं. जो भी साथी मेरे से संपर्क करना चाहें वो मेरे कार्यालय के फोन नंबर 0141-2229244 पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - क्या है 6E फॉर्मूला, जिसके जरिए राजस्थान में सड़क हादसों पर लगाम लगाएगी भजनलाल सरकार