Rajasthan News: दुबई में रविवार को एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. पिछले हफ्ते भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी. अब फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार भी पड़ोसी मुल्क को धूल चटाएगी. न केवल क्रिकेट प्रेमी बल्कि सियासी हस्तियां भी इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं. वहीं इस मैच को लेकर अजमेर की दरगाह में भारत के लिए किट की दुआ की जा रही है.
शुभमन गिल से बड़ी उम्मीद
भारतीय फैंस इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हैं. राजकोट के युवा क्रिकेटर वीरू चौहान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा रोमांचक होता है. उन्हें उम्मीद है कि शुभमन गिल इस बार शतक जड़कर कमाल करेंगे.
वीरू ने यह भी कहा कि पिछले मैच में ओमान ने भारत को चौंकाया था लेकिन इस बार भारतीय टीम कोई गलती नहीं करेगी. फैंस का मानना है कि भारत इस टूर्नामेंट में एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देगा.
अजमेर में दरगाह में मांगी गई जीत की दुआ.
ख्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह में जीत की दुआ
अजमेर की विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह में भारतीय टीम की जीत के लिए खास दुआ की गई. क्रिकेट प्रेमियों और श्रद्धालुओं ने मिलकर मखमली चादर और गुलाब के फूल चढ़ाए. इस मौके पर चिश्ती फाउंडेशन और दरगाह के खादिमों ने हिस्सा लिया. खादिमों ने कहा कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि भावनाओं का संगम है.
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला करोड़ों दिलों की धड़कन है. उन्होंने यह भी कहा कि इस खेल के जरिए दोनों देशों के बीच दोस्ती और शांति का संदेश जाना चाहिए. दरगाह में दुआ का माहौल रूहानी था और सभी ने भारत की जीत की कामना की.
खेल के साथ शांति का संदेश
दरगाह में चढ़ाई गई चादर और फूल खेल को भाईचारे का प्रतीक बताते हैं. खादिमों ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मैच सिर्फ जीत-हार का खेल नहीं बल्कि लोगों को जोड़ने का मौका है. स्थानीय लोग और जायरीन भी इस आयोजन से प्रभावित हुए. अजमेर दरगाह में पहले भी क्रिकेट के लिए दुआ की परंपरा रही है.