SMS अस्पताल में 7 करोड़ की लागत से बनेगा एशिया का पहला डर्मेटोलॉजी इंस्टिट्यूट, 200 रुपये से शुरू होगा इलाज

एसएमएस अस्पताल में एशिया का पहला अत्याधुनिक डर्मेटोलॉजी इंस्टिट्यूट शुरू होने जा रहा है. यहां चर्म रोगों के महंगे इलाज अब बेहद कम कीमत या निःशुल्क मिल सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसएमएस अस्पताल जयपुर.

Rajasthan News: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस के चरक भवन में एशिया का पहला डर्मेटोलॉजी इंस्टिट्यूट शुरू होने जा रहा है. लंदन के बाद इस स्तर की सुविधा अब जयपुर में उपलब्ध होगी. यह केंद्र आधुनिक तकनीक और विश्व स्तरीय मशीनों से सुसज्जित होगा जहां त्वचा से जुड़ी लगभग सभी बीमारियों और कॉस्मेटिक समस्याओं का इलाज संभव होगा. उम्रदराज पुरुषों में होने वाली कुछ विशेष स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान भी यहां किया जाएगा.

फरवरी से शुरू होगी सुविधा

चरक भवन की पहली मंजिल पर तैयार हो रहे इस इंस्टीट्यूट पर लगभग 7 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. बेहतर इलाज और सस्ती दरों के साथ इसकी शुरुआत फरवरी में होने की संभावना है. अब तक जिन मरीजों को निजी अस्पतालों में भारी खर्च उठाना पड़ता था उन्हें सरकारी अस्पताल में राहत मिलेगी.

महंगे इलाज अब सस्ती दरों पर

यहां मरीजों से केवल मशीनों के रखरखाव के लिए मामूली शुल्क लिया जाएगा. इलाज की लागत 200 रुपये से 1500 रुपये के बीच रहेगी जबकि निजी अस्पतालों में यही इलाज लाखों तक पहुंच जाता है.

इलाज के खर्च में बड़ा अंतर

लेजर हेयर रिमूवल जहां निजी अस्पतालों में 4 से 5 हजार रुपये प्रति विजिट पड़ता है वहीं एसएमएस में यह लगभग 770 रुपये में होगा.

Advertisement

जन्मजात काले धब्बे हटाने का खर्च बाहर 50 से 70 हजार रुपये तक है जबकि यहां 1500 रुपये में संभव होगा.

चेहरे के काले मस्से हटाने पर निजी अस्पतालों में 10 से 30 हजार रुपये लगते हैं जबकि यहां 800 से 1000 रुपये में इलाज होगा.

Advertisement

रेडियो फ्रीक्वेंसी से मस्सा हटाना बाहर 4 से 5 हजार में होता है लेकिन यहां निःशुल्क रहेगा.

गंभीर रोगों के लिए भी राहत

सोरायसिस जैसे रोगों के लिए फोटो थेरेपी निजी केंद्रों पर महंगी पड़ती है जबकि एसएमएस में निःशुल्क मिलेगी. बाल झड़ने के इलाज के लिए पीआरपी थेरेपी जहां बाहर करीब 55 हजार रुपये में होती है वहीं यहां मुफ्त उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: बजट सत्र को लेकर सरकार की पुख्ता तैयारी, मंत्री हेमंत मीणा बोले- तथ्यात्मक जवाब मिलेगा