उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पहुंचा एशियाटिक लॉयन का जोड़ा, लॉयन सफारी में आएगा नजर

Sajjangarh Biological Park: उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एशियाटिक लॉयन का जोड़ा लाया गया है. इसे जल्द ही उदयपुर में शुरू होने वाले लॉयन सफारी में शामिल किया जाएगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Lion Safari in Udaipur: पर्यटन के लिहाज से राजस्थान पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां के राज-रजवाड़ों की गौरवशाली परंपरा, पुराने किले और संस्कृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग हर साल पहुंचते हैं. इसके अलावा टाइगर सफारी के भी बड़ी संख्या में लोग राजस्थान पहुंचते हैं. अब राजस्थान की टूरिज्म इंडस्ट्री को और आगे बढ़ाने पर काम चल रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एशियाटिक लॉयन का जोड़ा लाया गया है. जो जल्द उदयपुर में शुरू होने वाले लॉयन सफारी में दिखेगा.  

गुजरात के जूनागढ़ स्थित शंकरबाग चिड़ियाघर से लाया गया

दरअसल उदयपुर में आने वाले पर्यटक यहां पर अधिक से अधिक समय कैसे बिताएं, साथ ही शहरवासियों में वन्य जीवों के प्रति जागरूकता कैसे बढ़े, इसके लिए वन विभाग के एक्सचेंज प्रोगाम के तहत एशियाटिक लॉयन के एक जोड़े को उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया हैं. इस लॉयन जोडे को गुजरात के जूनागढ़ स्थित शंकरबाग चिड़ियाघर से लाया गया है. नर लॉयन का नाम सम्राट और मादा का नाम सुनयना है.

Advertisement

टूरिस्ट के लिए रोमांचक होगा लॉयन सफारी

डीएफओ डीके तिवारी ने बताया कि इस जोड़े को करीब 21 दिन तक क्वारंटीन में रखा जाएगा. नर लायन सम्राट 3 साल 7 महीने का और मादा लायन सुनयना 3 साल की है. दोनों को आने वाले समय में सज्जनगढ़ में बनने वाली लॉयन सफारी में भी देखा जाएगा. तिवारी ने यह भी कहा एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत वन्य जीव को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने से इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही बायॅलोजिकल पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए लॉयन सफारी एक रोमांच भरा नजारा होगा.

Advertisement

डॉक्टर ने बताया- लॉयन जोड़ा पूरी तरह से फिट

वैटनरी डॉक्टर डॉ. हिंमाशु व्यास ने बताया कि इस जोडे को यहां पर लाने के बाद इनकी जांच की गई. जबकि वहां से रवाना होने से पहले चिकित्सकों ने वहां पर भी जांच की. यह जोडा पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. हांलाकि साढे पांच सौ किलोमीटर से अधिक का सफर तय करने के बाद यहां पर पहुंचने पर इस जोडे ने खाना खाया हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों परिपक्व होने के साथ ही दोंनो पूरी तरह से जवान और फिट हैं. आने वाले दिनों में और भी कुनबा बढ़ता हुआ दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें - उदयपुर में अंधविश्वास के नाम पर उल्लू की बलि, एनिमल प्रोटेक्शन संस्था ने कराया रेस्क्यू

Advertisement