रिश्वत लेने के मामले में ASP के रीडर और गनमैन निलंबित, 120000 रुपये की ली थी घूस

जोधपुर ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी के गनमैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के रिडर को रिश्वत के मामले में निलंबित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के रिश्वत लेने के कई मामले आ रहे हैं. भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कस रही है. वहीं पुलिसकर्मी भी रिश्वत के मामले में पकड़े जा रहे हैं. नया मामला राजस्थान के जोधपुर से हैं जहां जोधपुर ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी के गनमैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के रीडर को रिश्वत के मामले में निलंबित कर दिया गया है. हालांकि इन लोगों को विभाग द्वारा पकड़ा गया था, जिसके बाद जांच की गई और मामला सही पाने पर सस्पेंड कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि इन पुलिसकर्मियों ने 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत ली थी. जिसकी शिकायत की गई. मामला 5 दिन पुराना है लेकिन अब यह मामला सामने आया है.

Advertisement

मुकदमें फंसाने की डर दिखाकर मांगी थी रिश्वत

दरअसल कापरड़ा थाने में 2 आरोपी एनडीपीएस पकड़े गये थे. जिनकी सीडीआर निकालने पर एक व्यक्ति के फोन ज्यादा आने के मामले में एडिशनल एसपी के रीडर और गन मैंन ने उस फोन नंबर के व्यक्ति को मुकदमे में फसाने का डर दिखाकर उससे 120000 रुपए की रिश्वत ली. जिसकी युवक ने ग्रामीण एसपी से शिकायत की ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने उसकी गोपनीय जांच करने पर मामला सही पाया गया. इसके बाद एडिशनल एसपी के गनमैन और रीडर को सस्पेंड किया गया.

Advertisement

मामले में अन्य पुलिसकर्मी की संलिप्तता की भी हो रही जांच

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी के गनमैन किशनाराम एवं रीडर अनिल विश्रोई को निलंबित किया गया है. इनके बारे में शिकायत मिली थी कि किसी मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में इन दोनों के द्वारा 1.20 लाख रूपए रिश्वत ली गई है. अब प्रकरण में जांच महिला अपराध शाखा अधिकारी एएसपी रघुनाथ गर्ग की तरफ से की जा रही है. एसपी जोशी ने बताया कि किसी अन्य अधिकारी की इसमें संलिप्ता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: "हम 4 महीने में करेंगे फैसला", एसआई भर्ती पर फैसले के लिए सरकार ने कोर्ट से मांगा समय