Rajasthan: "सत्ता पक्ष और विपक्ष इस बात का रखे ख्याल", स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सदन के सदस्यों को दिए निर्देश

Vidhansabha Speaker Vasudev Devanani: स्पीकर वासुदेव देवनानी ने व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि विधायक यदि पूरक प्रश्नों की अच्छी तैयारी करके आएंगे तो राज्य सरकार से जवाब भी स्पष्ट और संक्षिप्त मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Vidhansabha: राजस्थान विधानसभा में इस सत्र के दौरान काफी गहमागहमी देखने को मिली. विपक्ष की से सत्ता पक्ष को घेरने और सरकार के मंत्री की टिप्पणी पर भी जमकर बवाल हुआ. साथी ही सत्र का काफी समय बर्बाद भी हुआ. इन सबके बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (vasudev Devnani) ने प्रश्नकाल को लेकर सदस्यों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने सदन में व्यवस्था बनाए रखने के साथ समय बर्बाद ना हो, इसके भी निर्देश दिए. देवनानी ने व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि विधायक यदि पूरक प्रश्नों की अच्छी तैयारी करके आएंगे तो राज्य सरकार से जवाब भी स्पष्ट और संक्षिप्त मिलेंगे. इससे प्रश्नकाल की सार्थकता बढ़ेगी, समय का सही उपयोग होगा और जनता की समस्याओं पर अधिक प्रभावी चर्चा हो सकेगी.

तैयारी करके आएं, ताकि प्रश्नकाल में समय बर्बाद ना हो- देवनानी

स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल में प्रश्नों के संदर्भ में पक्ष और प्रतिपक्ष के नेता की ओर से पार्टी विधायकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. ताकि वे सदन में अधिक प्रभावी ढंग से प्रश्न रख सकें. उन्होंने सुझाव दिया कि विधायक पूरक प्रश्नों की पहले से तैयारी करके आएं, ताकि प्रश्नकाल में अनावश्यक समय बर्बाद न हो और चर्चा अधिक परिणामदायी हो.

Advertisement

स्पीकर बोले- मंत्री भी प्रश्नों का संक्षिप्त उत्तर दें 

विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्रियों से अनुरोध किया कि वे विधायकों के प्रश्नों का उत्तर संक्षिप्त और सारगर्भित तरीके से दें.किसी भी समस्या के समाधान के लिए पूछे गए प्रश्नों का अनावश्यक रूप से लंबा उत्तर देने के बजाय सीधे मुद्दे पर जवाब दिया जाना चाहिए.

Advertisement

"प्रश्नकाल के लिए इस प्रक्रिया को अपनाएंगे तो गुणवत्ता बेहतर होगी"

उन्होंने कहा, "अगर कोई प्रश्न विधायक के विधानसभा क्षेत्र से संबंधित है तो उत्तर भी उसी क्षेत्र तक सीमित रहना चाहिए. यदि राज्य स्तर की जानकारी मांगी गई है तो उत्तर उसी के अनुरूप हो. मंत्री और विधायक यदि प्रश्नकाल के लिए इस प्रक्रिया को अपनाएंगे तो प्रश्नों और उनके उत्तरों की गुणवत्ता बेहतर होगी."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः आज विधानसभा में जावर माइंस और पचपदरा रिफाइनरी का उठेगा मुद्दा, कई बिल भी होंगे पेश