
Rajasthan: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कल (22 मार्च) को विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर में पहुंचे. उन्होंने 1400 किलोलीटर क्षमता के जलाशय का शुभारंभ किया. करीब 103 लाख रुपए की राशि से बने जलाशय से स्थानीय निवासियों को 48 घंटे में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित रहेगी. साथ ही देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर में विकास की कमी नहीं रहेगी. गर्मी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को पाबंद किया. स्पीकर ने कहा, "अजमेर शहर में पेयजल की समस्या लंबे समय से चली आ रही थी. क्षेत्र अंतिम सिरे पर होने के कारण यह काफी प्रभावित था. सरकार ने पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए पूरी ताकत से कार्य करना शुरू किया. लगभग 7 साल पहले स्वीकृत हुई 2 टंकियां का निर्माण पिछले 5 वर्ष से अटका था. इनके निर्माण में आ रही तकनीकी बाधाओं को व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करने के लिए वर्तमान सरकार ने प्रयास किए."
अजमेर को बीसलपुर से सीधा मिलने लगेगा पानी
उन्होंने कहा कि अमृत - दो योजना के अंतर्गत 5 नई बड़ी टंकियां बनेगी, इसका टेंडर हो गया है. इसी तरह अजमेर शहर की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति के लिए सर्विस रिजर्वायर का निर्माण भी किया जाएगा. सर्विस रिजर्वायर एसआर-7 के निर्माण के लिए कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर और लोहागल में भूमि आवंटित की गई है. देवनानी ने कहा कि बीसलपुर का पानी सीधा अजमेर को मिलने लगेगा. इससे अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की कोई कमी नहीं रहेगी.
पंप हाउस को 2 फीडर से जोड़ने का प्रस्ताव
उन्होंने कहा कि पेयजल की सप्लाई विद्युत आपूर्ति पर आधारित है. किसी वजह से विद्युत आपूर्ति में ट्रिपिंग होने से पेयजल सप्लाई प्रभावित होती है. इससे बचने के लिए विशेषज्ञों द्वारा पंप हाउस को 2 फीडर से जोड़ने के प्रस्ताव रखे गए थे. इस कार्य के लिए 5.60 करोड़ रुपए की राशि से पंप हाउस को दो फीडर से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में स्थित वरुण सागर झील से पेयजल की सप्लाई करने की योजना भी बनाई गई.
यह भी पढ़ेंः लोक कलाकारों के बीच अविनाश गहलोत का गमछा डांस, बालोतरा में फागोत्सव में जमकर झूमे कैबिनेट मंत्री