विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी का निधन, SMS अस्पताल में चल रहा था इलाज

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी का निधन हो गया है. उनका इलाज 29 अक्टूबर से SMS अस्पताल में चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vasudev Devnani Wife Pass Away

Vasudev Devnani Wife: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) की पत्नी इंद्रा देवनानी (Indra Devnani) की बीते 29 अक्टूबर को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उनका इलाज जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) में चल रहा था. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही थी. वहीं उनकी खराब स्थिति को देखते हुए ICU में शिफ्ट किया गया था. तब से वह ICU में ही थी. लेकिन सोमवार (3 नवंबर) को इंदिरा देवनानी का निधन हो गया है.

बताया जा रहा है कि इंदिरा देवनानी का पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद है. वासुदेव देवनानी और उनके पुत्र महेश देवनानी समेत पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद है. साथ ही विधानसभा सचिव भरत भूषण भी वहां मौजूद हैं. 

इंदिरा देवनानी

अजमेर में होगा दाह संस्कार

इंदिरा देवनानी के पार्थिव शरीर को जयपुर स्थित सरकारी आवास ले जाया जाएगा. जहां पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए थोड़ी देर रखा जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को अजमेर ले जाया जाएगा. बताया जा रहा है कि मंगलवार (4 नवंबर) को सुबह 10 बजे अजमेर में ही इंदिरा देवनानी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

घर पर अचेत अवस्था में मिली थीं इंदिरा देवनानी

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को जब परिजन घर पहुंचे तो इंद्रा देवनानी अचेत अवस्था में मिली थीं, जिसके बाद उन्हें SMS अस्पताल लाया गया था. अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी के निर्देशन में विशेष मेडिकल बोर्ड गठित किया गया था. बताया जा रहा है कि एक साल पहले भी इंदिरा देवनानी तबीयत अचानक बिगड़ी थी. उस वक्त भी कुछ दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. लेकिन इस बार उनकी हालत नाजुक थी. अब इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सड़क पर बिछी लाशें, एक साथ जलती 12 चिताएं... जोधपुर हादसे की विचलित करने वाली तस्वीरें