विज्ञापन

सड़क पर बिछी लाशें, एक साथ जलती 12 चिताएं... जोधपुर हादसे की विचलित करने वाली तस्वीरें

Jodhpur Accident News: फलोदी के मतोड़ा में हादसे के शिकार सभी लोग जोधपुर में सूरसागर इलाके के चांदपोल के पास नैनची बाग के रहने वाले थे. सोमवार को जब मृतकों के शव नैनची बाग पहुंचे तो कोहराम मच गया.

सड़क पर बिछी लाशें, एक साथ जलती 12 चिताएं... जोधपुर हादसे की विचलित करने वाली तस्वीरें
जोधपुर हादसे की विचलित करने वाली तस्वीरें

Rajasthan Accident: राजस्थान में बीते 24 घंटे में एक के बाद एक लगातार सड़क हादसे ने झकझोर कर रख दिया है. बीते दो दिन में जयपुर, जोधपुर और अलवर समेत अन्य जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में करीब 40 लोगों की जान जा चुकी है. जोधपुर के फलोदी में रविवार को टेंपो ट्रैवलर (मिनी बस) और ट्रेलर की टक्कर में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. फलोदी हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग बीकानेर के कोलायत में कपिल मुनि आश्रम से दर्शन करके लौट रहे थे.

एक साथ बिछे शव को देख कांप गया कलेजा

जोधपुर में फलोदी के मतोड़ा में हुए भीषण हादसे के बाद सड़क पर जिस तरह से शव बिछे नजर आए, उसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों का कलेजा कांप गया. मतोड़ा हादसे के शिकार सभी लोग जोधपुर में सूरसागर इलाके के चांदपोल के पास नैनची बाग के रहने वाले थे. मृतकों में 10 महिलाएं , 4 बच्चे व ट्रैवलर चालक शामिल है. सोमवार को जब मृतकों के शव नैनची बाग पहुंचे तो कोहराम मच गया.

Latest and Breaking News on NDTV

12 लोगों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

हादसे के शिकार सभी 15 लोगों की एक साथ शव यात्रा निकाली गई तो पूरा माहौल गमगीन नजर आया और लोग फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए. हादसे के शिकार लोगों की शव यात्रा में जोधपुर प्रभारी व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर समेत जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए. शव यात्रा के बाद 12 मृतकों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया, जबकि एक मृतका का ससुराल में तो वहीं, ट्रैवलर चालक व बच्चे का अंतिम संस्कार दूसरी जगहों पर हुआ.

एक साथ जलीं 12 चिताएं

एक साथ जलीं 12 चिताएं
Photo Credit: NDTV

सूरसागर के नैनची बाग में एक साथ जल रहीं 12 चिताओं का दृश्य हर किसी को विचलित करने वाला रहा. अंतिम संस्कार में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम रहीं. इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. बड़ी बात है कि फलोदी के मतोड़ा में हुए एक परिवार ऐसा भी रहा, जिनके घर में कई लोगों की मौत हो गई. अपनी पत्नी ललिता और अपनी पुत्री दिव्या को गंवाने वाले छावरलाल सांखला ने बताया कि रविवार सुबह ही यह सभी लोग घर से निकले थे.

नैनची बाग में एक साथ 15 लोगों की निकली शव यात्रा

नैनची बाग में एक साथ 15 लोगों की निकली शव यात्रा
Photo Credit: NDTV

शादी के 8 महीने बाद बेटी की मौत

मंदिर में दर्शन करने के लिए कोलायत के लिए और उनकी अंतिम बात करीब शाम 5:00 के करीब हुई और उसमें उन्होंने कहा कि बस वह कुछ ही देर में घर पहुंचेंगे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि समय को कुछ और ही मंजूर है. उनकी पुत्री दिव्या की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

एक परिवार से 8 लोगों की गई जान

इसके अलावा मोतीलाल सांखला के परिवार से एक साथ 8 लोगों की मौत हुई, जिसमें उनकी 2 पुत्र वधु, पोते की बहू व पौत्री भी शामिल है. मोतीलाल सांखला के बेटे गोविंद सिंह की पत्नी गीता, उसके बेटे दिलीप सिंह की पत्नी सानिया, दिलीप के बड़े भाई उमेश बेटी दक्षु की मौत हो गई.

उमेश की पत्नी गूंजन हादसे में गंभीर घायल हो गई. वहीं मोतीलाल सांखला के दूसरे बेटे रामसिंह की पत्नी शर्मिला सहित 8 जनों की मौत होने से पूरे परिवार में मातम छा गया. राम सिंह ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि सभी लोग कोलायत के लिए गए थे, लेकिन जब उन्हें इस हादसे की सूचना मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं, मृतिका रामेश्वरी के जेठ प्रेम सिंह ने बताया कि हम सभी लोग कल शाम जब एक परिवार के विवाह समारोह में शामिल हुए थे. तभी उन्हें हादसे की जानकारी मिली. उनके छोटे भाई की पत्नी थी, इस हादसे में कालकवलित हुई हैं.

यह भी पढे़ं- जयपुर में एक के बाद एक... 23 लोगों को रौंदता चला गया बेकाबू डंपर, अब तक 13 लोगों की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close