Rajasthan: आरोपियों को पकड़ने राजस्थान आई हरियाणा पुलिस पर हमला, पुलिस वैन के ड्राइवर को किया किडनैप 

इस मामले में चितावा क्षेत्र से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस बदमाशों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है और इस दौरान बदमाशों की बोलेरो कैम्पर गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Didwana Police: डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में बीती रात बदमाशों ने हरियाणा पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और अपने एक साथी को छुड़ाकर ले गए. यही नहीं बदमाश हरियाणा पुलिस के ड्राइवर को भी जबरन अपने साथ ले गए. घटना की सूचना मिलते ही कुचामन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

हरियाणा पुलिस ऑनलाइन फ्रॉड और अवैध रूप से यूएसडी चेंज करने के मामलों में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए कुचामन सिटी पहुंची थी. पुलिस ने कुचामन के राणासर क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे लेकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान पकड़े गए आरोपी के 8-10 साथियों ने अपनी कैम्पर गाड़ी से पुलिस का पीछा किया. काला भाटा की ढाणी के पास बदमाशों ने पुलिस की बोलेरो को बार-बार टक्कर मारी, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

Advertisement

बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया

इसके बाद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह पीटा और अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो गए. इतना ही नहीं, बदमाश पुलिस की बोलेरो चला रहे ड्राइवर को भी अपने साथ ले गए.

Advertisement

हमले के बाद हरियाणा पुलिस के जवान किसी तरह जान बचाकर पास के एक होटल में पहुंचे और वहां शरण लेकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी नेमीचंद खारिया, सीईओ अरविंद बिश्नोई और थानाधिकारी सतपाल चौधरी ने पूरे इलाके में नाकेबंदी करवाई. इस घेराबंदी के कारण बदमाश पुलिस ड्राइवर को छोड़कर भाग गए. घायल पुलिसकर्मियों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया.

Advertisement

पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में लिया 

इस मामले में चितावा क्षेत्र से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस बदमाशों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है और इस दौरान बदमाशों की बोलेरो कैम्पर गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.

इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब पुलिस पर भी हमला करने से नहीं डरते? दूसरी ओर, हरियाणा पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में आ गई है, क्योंकि उसने कुचामन क्षेत्र में ऑपरेशन से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी. अगर लोकल पुलिस भी इस कार्रवाई में शामिल होती, तो शायद इस हमले को रोका जा सकता था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें - पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर ED रेड में मिले 31 लाख रुपये, ED ने और क्या बताया ?