Rajasthan: जयपुर की सबसे पॉश MI रोड पर महिलाओं के जेवर लूट रही 'ऑटो गैंग', डेढ़ घंटे में 6 लाख के जेवर लूटे 

Jaipur News: ख़ास बात यह है कि लूट की वारदात दिन दहाड़े हो रही हैं. जिसमें पहले महिलाओं को ऑटो में बैठाया जाता है, और बाद में उन पर हमला करके उनके सोने के कंगन लुटे जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर पुलिस ऑटो का CCTV फुटेज जारी किया है.

Jaipur Loot News: जयपुर में सक्रिय बदमाशों ने जयपुर की सबसे पॉश सड़कों में से माने जाने वाली एमआई रोड पर अमरापुर मंदिर के पास मात्र डेढ़ घंटे के भीतर दो महिलाओं को निशाना बनाकर उनके सोने के कंगन लूट लिए. दोनों मामलों में बदमाशों ने एक ही तरह की रणनीति अपनाई, जिसमें महिलाओं को ऑटो में बैठाकर लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. दोनों घटनाओं के मामले विधायकपुरी थाने में दर्ज कराए गए हैं.

पहली घटना में संगीता नंदवानी 30 जून को अपने बेटे के साथ अमरापुर मंदिर के दर्शन के लिए आई थीं. दर्शन के बाद दोपहर करीब 12:30 बजे उन्होंने अमरापुर गेट से मानसरोवर जाने के लिए एक ऑटो रोका. ऑटो में पहले से चालक सहित दो लोग सवार थे, जिनके साथ किराया तय कर संगीता बैठ गईं. थोड़ी दूर जाने पर दो और लोग ऑटो में सवार हो गए.

इसके बाद चारों आरोपियों ने चलते ऑटो में संगीता के सिर पर वार किया और दोनों हाथों से करीब 40 ग्राम वजन के सोने के कंगन लूट लिए. बदमाश संगीता को अजमेर पुलिया के पास उतारकर फरार हो गए.

रास्ते से एक और शख़्स को बैठाया 

दूसरी घटना में झोटवाड़ा निवासी 56 वर्षीय हेमलता वासवानी के साथ लूटपाट हुई. वह 30 जून को सुबह 11 बजे अमरापुर मंदिर दर्शन के लिए आई थीं और दोपहर 1 बजे अपनी देवरानी कमल वासवानी के साथ लौट रही थीं. मंदिर के सामने उन्होंने एक ग्रीन-यलो ऑटो रोका, जिसमें पहले से दो व्यक्ति बैठे थे. ऑटो में बैठने के कुछ ही मिनटों के भीतर चालक ने एक और आदमी को बैठा लिया.

Advertisement

इसके बाद चालक ने दोनों महिलाओं को यह कहकर उतार दिया कि वह 10 मिनट में वापस आएगा, लेकिन वह ऑटो लेकर भाग गया. बाद में हेमलता को पता चला कि उनके हाथ से लगभग 28 ग्राम वजन का सोने का कंगन गायब था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान हाईकोर्ट ने हटाई सूचना सहायक भर्ती पर लगी रोक, कहा- विशेषज्ञ नहीं है अदालत