Rajasthan Politics: लोक कलाकारों के बीच अविनाश गहलोत का गमछा डांस, बालोतरा में फागोत्सव में जमकर झूमे कैबिनेट मंत्री

Balotra: बालोतरा के गांधीपुरा में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में कलाकार पहुंचे. देर रात तक चले कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cabinet Minister Avinash gehlot: बालोतरा में होली फागोत्सव के समापन के दौरान फाग गीतों पर कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत झूमे. क्षेत्र में 7 दिवसीय होली फागोत्सव के समापन पर विभिन्न गांवो से आए गैर नृत्य दलों ने प्रस्तुतियां दी. क्षेत्र की प्रसिद्ध आंगी गैर और जत्था गैर ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बालोतरा के गांधीपुरा में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में कलाकार पहुंचे. देर रात तक चले कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. खास बात यह है कि बालोतरा और जसोल की इन दलों ने राजपथ दिल्ली, मुम्बई और हिमाचल के राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम सहित सैकड़ों जगह अपनी प्रस्तुतियां देकर गैर नृत्य को वापस पहचान दिलाई है. इसी के चलते जब बालोतरा में कार्यक्रम हुआ तो हजारों दर्शक यहां पहुंचे.

अग्नि नृत्य और फूलों की होली ने भी दर्शको को किया मंत्रमुग्ध

गैर के साथ चरी व अग्नि नृत्य, फूलों की होली ने भी दर्शको का मनमोह लिया. माली समाज संस्थान, डेसर्ट ट्रेडिशन आर्ट और यूथ सेंटर द्वारा आयोजित उत्सव के समारोह में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक अरुण चोधरी और लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष शांन्तिलाल बालड़ समेत अन्य जनप्रतिनिधियो ने भाग लिया.

Advertisement

राजस्थान ने अपनी कला-संस्कृति के दम पर विश्व मे बनाई पहचान- गहलोत.

कार्यक्रम में शामिल हुए सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत भी फाग गीतों व गैर नृत्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान मंच पर कलाकारों के साथ जमकर नाचे. मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री का भी यही कहना है कि देश की कला संस्कृति को बचाने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है. राजस्थान ने अपनी कला और संस्कृति के दम पर विश्व मे अपनी पहचान बनाई है. यहां के लोक गीत, लोक नृत्य अपनी अलग ही पहचान रखते हैं. बालोतरा के इस युवा टीम द्वारा इस लोक कला को आगे बढ़ाने व नई पीढ़ी को सिखाने का 21 वर्ष से जो बीड़ा उठाया है, वह सराहनीय है."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "कार्यकर्ता जाग गया तो गांव में घुसने नहीं देगा", कांग्रेस नेता की मंत्री गौतम दक को दी चेतावनी

Advertisement

Topics mentioned in this article