विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2025

Rajasthan Politics: "कार्यकर्ता जाग गया तो गांव में घुसने नहीं देगा", कांग्रेस नेता की मंत्री गौतम दक को चेतावनी

Chittorgarh News: उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज और जिला परिषद चुनाव में सभी को साथ मिलकर मजबूती के साथ लगना होगा.

Rajasthan Politics: "कार्यकर्ता जाग गया तो गांव में घुसने नहीं देगा", कांग्रेस नेता की मंत्री गौतम दक को चेतावनी
विधानसभा चुनाव-2023 में गौतम दक ने बद्रीलाल जाट को शिकस्त दी थी.

Gautam Dak vs Badri Jat: चित्तौड़गढ़ डेयरी चैयरमैन बद्री जाट ने राजस्थान सरकार में मंत्री गौतम दक पर निशाना साधा. बद्री जाट बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होली मिलन समारोह में मौजूद थे. इसी दौरान उन्होंने मंत्री दक को डेयरी चेयरमैन बनने का न्यौता दिया. साथ ही कहा, "मंत्री की रूचि जनता के काम छोड़कर डेयरी चैयरमैन में ज्यादा है. उन्होंने मंत्री बनने के बाद विधानसभा की जनता के कोई काम नही किया. सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के मजबूत लोगों को कैसे झूठे मुकदमों में फंसाया जाएं, यही काम कर रहे हैं. जिस तरह का काम लड़ाने का अंग्रेज करते थे कि फूट डालो और राज करो. ठीक ऐसा ही काम सहकारिता मंत्री गौतम दक कर रहे हैं. कांग्रेस का कार्यकर्ता जाग गया तो गांव में घुसने नहीं देंगे."

पंचायती राज और जिला परिषद चुनाव की तैयारी शुरू

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज और जिला परिषद चुनाव में सभी को साथ मिलकर मजबूती के साथ लगना होगा. कांग्रेस को विजय दिलवाने के लिए चुनाव से पहले हर गांव में पैदल यात्रा निकालकर चुन-चुन कर नए और मजबूत लोगों को टिकट दिया जाएगा. विधानसभा प्रभारी अभिमन्यु सिंह झाला ने बताया कि ब्लॉक लेवल की मीटिंग के बाद मंडल लेवल पर मीटिंग करेंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. इसके बाद जल्द ही नई कार्यकरिणी का गठन किया जाएगा, जिसमें युवाओं कि भागीदारी प्रमुख रहेगी.

गौतम दक के खिलाफ लगातार हमलावर हैं बद्री जाट

चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ीसादड़ी विधानसभा से उम्मीदवार रहे और मौजूदा डेयरी चेयरमैन बद्री जाट ने सहकारिता मंत्री को लगातार आड़े हाथ ले रहे हैं. वह एक बार पहले भी बयान दे चुके हैं कि दक किसानों का भुगतान रोक रहे हैं. जाट ने यहां तक कहा था कि गौतम दक को मंत्री पद रास नहीं आ रहा है. 

करीब 12 हजार से वोट से हारे थे जाट

साल 2023 के विधानसभा चुनाव में गौतम दक के सामने बद्रीलाल जाट ने कांग्रेस से उम्मीदवारी पेश की थी. इस चुनाव में जाट ने मजबूती से चुनाव प्रचार किया, लेकिन उन्हें इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी थी. गौतम दक को 1 लाख 3 हजार 177 वोट मिले थे, जबकि बद्रीलाल जाट के खाते में 91 हजार 379 वोट थे. इस चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी फौजी लाल ने 11 हजार 739 वोट हासिल कर कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ दिया था. 

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर के गांव 'आखिरी' नहीं 'पहले' हैं, केंद्रीय मंत्री बोले- जल्द सीमा दर्शन कर सकेंगे तनोट दर्शनार्थी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close