Rajasthan: सचिन पायलट ने पीएम मोदी की मां पर हुई टिप्पणी की निंदा की, बोले- 'हमारी पार्टी महात्मा गांधी की है'

Rajasthan News: बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है. इस मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sachin pilot

Sachin Pilot News: बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है. इस मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. वहीं, कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं ने भी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस तरह की भाषा के इस्तेमाल को पूरी तरह गलत बताया है.

क्या बोले सचिन पायलट?

सचिन पायलट ने साफ तौर पर कहा, "मैं इसकी निंदा और भर्त्सना करता हूँ। कांग्रेस पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था, हमारी यात्रा आगे निकल चुकी थी।" उन्होंने आगे कहा कि सभ्य और सौम्य राजनीति में इस तरह के शब्दों का कोई स्थान नहीं है.

पायलट ने जोर देकर कहा, "हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है, और हमने आज तक ऐसी किसी बात का न तो समर्थन किया है और न ही आगे करेंगे." उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह की भाषा का प्रयोग बिल्कुल गलत है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.

 क्या है मामला

बिहार के दरभंगा में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस की रैली चल रही थी.इस यात्रा को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लीड कर रहे हैं. उनका काफिला बुधवार को दरभंगा पहुंचा था. यहां की विधानसभा क्षेत्र के समिरी में मोहम्मद नौशाद ने स्वागत मंच लगाया था.वह कांग्रेस से टिकट के दावेदार हैं. इसी मंच से कांग्रेस के कार्यकर्ता का पीएम मोदी को मां की गाली देने का वीडियो वायरल हो गया. 

Advertisement

यह भी पढ़े: Rajasthan Politics: अविनाश गहलोत का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले -'पीएम की मां पर टिप्पणी मानसिक दिवालियापन का सबूत'

यह भी पढ़े: राजस्थान के 4 IAS अधिकारी 'वेकेशन' पर, जानिए उनकी अनुपस्थिति में कौन संभालेगा 'एक्स्ट्रा चार्ज'

Topics mentioned in this article