विज्ञापन

Rajasthan Politics: अविनाश गहलोत का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले -'पीएम की मां पर टिप्पणी मानसिक दिवालियापन का सबूत'

Rajasthan: गुरुवार को एक कांग्रेस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. इसी मुद्दे को लेकर जोधपुर दौरे पर आए राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. 

Rajasthan Politics: अविनाश गहलोत का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले -'पीएम की मां पर टिप्पणी मानसिक दिवालियापन का सबूत'
Avinash Gehlot on congress

Rajasthan News: बिहार के चुनावी माहौल का असर अब राजस्थान की राजनीति पर भी दिख रहा है. बिहार के दरभंगा में गुरुवार को एक कांग्रेस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. इसी मुद्दे को लेकर जोधपुर दौरे पर आए राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. 

कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है- अविनाश गहलोत

शुक्रवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि कल यानी गुरुवार को राहुल गांधी की रैली के मंच से पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की गई. यह पूरे देश के लिए शर्म की बात है. कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से भाजपा विरोधी रही है, लेकिन अब वह देश विरोधी भी होती जा रही है. महिलाओं के प्रति भी उसका अनादर होने लगा है. कहीं न कहीं उन्हें अपने अंतर्मन में झांकना चाहिए. बोलने से पहले उन्हें इसके परिणामों के बारे में सोचना चाहिए, उसके बाद बोलें तो बेहतर होगा. कांग्रेस नेताओं का मानसिक दिवालियापन सामने आ गया है. महिलाओं के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां उनका सम्मान नहीं, अपमान है.

ईवीएम और राहुल गांधी पर तंज

ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों पर गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को चेतावनी दी है कि या तो वे अपने आरोपों का सबूत दें या माफी मांगें. उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी को पहले भी कई बार सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी है. गहलोत ने कहा कि बिना किसी सबूत के बेबुनियाद आरोप लगाकर राजनीति करना भारत की परंपरा नहीं है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी में अभी भी बचपना है. 55 साल का व्यक्ति अगर खुद को युवा कहता है, तो यह उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है."गहलोत के अनुसार, राजनीति में आगे बढ़ने के लिए जनता का विश्वास जीतना और जमीनी हकीकत को समझना जरूरी है, जो राहुल गांधी में उन्हें नजर नहीं आता.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राम कथा में वसुंधरा राजे ने छेड़ा 'वनवास' वाला सियासी राग, कहा- 'जो आया है, वो जाएगा भी'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close