75th Republic Day Special: हनुमानगढ़ के राजेश दादरी तिरंगा और देशभक्ति की भावना को आम भारतीय के जीवन का हिस्सा बनाने के उद्देश्य पिछले 6 वर्षों से ‘राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान' मुहिम चला रहे हैं. दादरी ने इस मुहिम का आगाज तिरंगा के प्रति राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए किया है.
‘राष्ट्रध्वज राष्ट्र सम्मान'मुहिम के संस्थापक राजेश दादरी का मानना है कि आमजन रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी में देशभक्ति की भावना कहीं दब कर रह गई हैं. उन्होने इस मुहिम की शुरूआत तिरंगे के प्रति राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए किया है. दादरी अब तक 1585 से ज्यादा बार तिरंगा फहराने के कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं.
दादरी के मुताबिक वर्तमान समय में कॉलेज और विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति वाले कार्यक्रम नदारद है और पूरा समारोह महज तिरंगा फहराने और राष्ट्र गान तक सीमित है. उनका मानना है कि बच्चों को तिरंगे और राष्ट्रगान का महत्व भी बताना जारी है, ताकि उनमें देशभक्ति की भावना और ऊर्जा का संचार हो सके.
ये भी पढ़ें-राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर राजस्थान की झांकी बनेगी आकर्षण का केंद्र, जानें क्या होगी इस बार की थीम