विज्ञापन

अयान खान ने अमित बनकर दोस्ती की, फिर रेप के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया? बालमुकुंद के पास पहुंची युवती

पीड़ित युवती हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के साथ पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के पास फरियाद लगाने पहुंची.

अयान खान ने अमित बनकर दोस्ती की, फिर रेप के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया? बालमुकुंद के पास पहुंची युवती
बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य.

राजस्थान विधानसभा में जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए बिल पारित हो गया है. यह बिल फिलहाल राज्यपाल के पास है, और अभी इसके कानूनी जामा पहनाने में कुछ चरण बाकी हैं, लेकिन इसी बीच राजधानी (जयपुर) में भी लव-जिहाद का एक कथित मामला आया है. इस मामले में आरोप अयान खान पर लगे हैं, और पीड़ित युवती का कहना है कि अयान खान अपना नाम अमित शर्मा बताकर दोस्ती की. इसके बाद रेप क‍िया और अब धर्म बदलने का दबाव डाल रहा है.

अयान खान ने शादी का दिया झांसा 

कमिश्नर ने युवती को सुना और मामले में कार्रवाई का भरोसा भी दिलवाया. इस युवती का कहना है क‍ि कुछ साल पहले अयान खान ने उससे अमित शर्मा बनाकर दोस्ती की, और उसे शादी का झांसा दिया. कुछ समय पहले जब उसे अमित शर्मा की असलियत पता चली क‍ि वह अम‍ित नहीं अयान खान है, तो अयान खान ने उसके साथ मारपीट करना और उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.

अयान खान के पास 2 आईडेंटिटी कार्ड 

युवती का कहना है कि अयान खान के पास दो आइडेंटिटी कार्ड हैं, और अयान खान के साथ अमित शर्मा के नाम से भी उसके पास आधार कार्ड है. उसने आरोपी अयान पर प्रताड़ना, मारपीट, दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के आरोप लगाए. युवती ने कहा क‍ि अयान पहले से शादीशुदा है.

FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाने के बाद चित्रकूट पुलिस ने मामला दर्ज कर ल‍िया. देर रात युवती के वकील भानु प्रकाश शर्मा ने कहा की एफआईआर दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने आरोपी अयान खान को अमीर से गिरफ्तार भी कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को अयान के दो पहचान पत्र के साथ, गाली-गलौज, दुर्व्यवहार की फोन रिकॉर्डिंग और अन्य दस्तावेज भी सबूत के रूप में दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने सरकारी जमीन पर बनाया था शोरूम, अब चला बुलडोजर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close