Baba khatu Shyam Janmotsav: विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के देवउठनी एकादशी के अवसर पर भक्त बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा हैं. जन्मोत्सव को लेकर बीती रात से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दीदार कर रहे हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने कार्तिक एकादशी पर बाबा श्याम के दरबार को आकर्षक रुप से सजाया है और बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया है. दुनिया भर से बाबा खाटू श्याम का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ सीकर पहुंची हैं.
श्रद्धालुओं को वितरित किया गया प्रसाद
देश के कोने-कोने से लाखों श्याम भक्त नाचते गाते बाबा श्याम की भक्ति में लीन होकर कतारबद्ध बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. इसके साथ ही कार्तिक एकादशी और बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर आज बाबा खाटू श्याम के 56 भोग की झांकी सजाकर भोग लगाया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया.
भक्तों की सुरक्षा के लिए प्रशासन तैनात
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव और कार्तिक महोत्सव को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर का अलौकिक श्रृंगार किया गया है. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है. भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात हैं.
केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
मंगलवार बाबा के जन्मोत्सव पर पूरे दिन बाबा श्याम के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक करीब 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं. श्याम भक्त खाटू नगरी पहुंचकर बाबा श्याम का बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ केक काटकर बाबा का जन्मदिन मना रहे हैं और खाटू नरेश का दीदार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जयपुर में चोरी का अनोखा मामला, चाबी बनाने के बहाने आया तो मकान मालिक के सामने से 20 लाख के गहने ले गया चोर