राजस्थान के जालोर जिले में एक इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. रविवार, 5 अक्टूबर की शाम वहां के लाल क्षेत्र में एक नवजात बच्ची एक मकान की छत की बाउंड्री पर लावारिस हालत में मिली. एक गुलाबी चुन्नी में लिपटी बच्ची गिरने ही वाली थी जब संयोग से उस घर में रहनेवाला एक लड़का छत पर आया और बच्ची को देख जल्दी से उसे गोद में उठा लिया. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और घर के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की टीम जल्दी ही मौके पर पहुंच गई.
मकान मालिक के बेटे की पड़ी बच्ची पर नजर
इस बारे में मकान मालिक जावेद खान ने मीडिया को जानकारी दी कि यह घटना शाम साढ़े चार बजे की है. उसका बेटा समीर खान तब छत पर सूखते कपड़ों को उठाने ऊपर गया. इसी दौरान उसने देखा कि छत की बाउंड्री के कोने में एक बच्ची पड़ी है. वह गुलाबी चुनरी में लिपटी हुई थी और गिरने ही वाली थी कि समीर ने दौड़कर उसे गोद में उठा लिया.
इसके बाद जावेद खान के परिवार ने पुलिस को सूचना दी. थोड़ी ही देर मे पुलिस की टीम उनके मकान पहुंच गई. इस टीम में महिला पुलिसकर्मी भी थीं. इस टीम ने बच्ची को अपने वाहन से एक महिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसे भर्ती कर लिया गया है.
बच्ची को पुलिस वैन में ले जाया गया
Photo Credit: NDTV
डॉक्टरों ने की बच्ची की जांच
हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बच्ची की जांच कर बताया कि उसका जन्म, छत पर उसके पाए जाने के आधे घंटे पहले ही हुआ था. बच्ची का वजन लगभग 3 किलोग्राम है और उसकी हालत बेहतर है. हॉस्पिटल अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद बच्ची की स्थिति अगर बेहतर रहती है तो उसे बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा.
सीसीटीवी के सहारे पुलिस कर रही है जांच
इस बीच पुलिस ने इस घटना के बारे में मामला दर्ज कर लिया है. अब यह पता करने की कोशिश की जा रही थी किस व्यक्ति ने ऐसा अमानवीय काम किया और एक मासूम बच्ची को खतरनाक तरीके से छोड़ भाग गया. इसके लिए अब उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की निगरानी की जा रही है. मकान मालिक समेत स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-: SMS hospital fire: 'मुझे मेरी मां वापस दो!', बचाते समय झुलसे बेटे ने रोते हुए SMS अग्निकांड की सुनाई दर्दभरी दास्तां