Firing In Hanumangarh: हनुमानगढ़ जिले के गांव खारा खेड़ा में मंगलवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब चार बाइक सवार लोगों ने घर के बाहर खड़े युवक पर अंधाधुंध गोलाबारी करके फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग मौका ए वारदात पर पहुंचे, इससे पहले ही हमलावर भाग निकले. गोलीबारी मे घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर किया गया है.+
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित दलीप सोनी ने बताया कि फायरिंग मंगलवार देर रात करीब 10:30 बजे के पास हुआ. उसने बताया कि वह घर के बाहर दोस्तों के साथ खड़े थे कि तभी वहां हीरो स्प्लेंडर बाइक पर चार लोगों मे से एक युवक ने जान से मारने के इराद से उसके ऊपर फायरिंग की, लेकिन भीड़ जुटने से बदमाश वहां से भाग निकले.
अंधाधुंध फायरिंग में पीड़ित युवक के बाएं कंधे में पर लगी गोली
फायरिंग में घायल युवक दलीप जोशी के बाएं कंधे में गोली लगी.घायल युवक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया. घायल के बयान के आधार पर टिब्बी थाना में चार आरोपियों पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
हमलावरों में शामिल एक युवक लकी झरोड़ के साथ थी पुरानी रंजिश
पीड़ित ने बताया कि हमलावरों में शामिल लकी झोरड़ से घायल दलीप सोनी की पुरानी रंजिश है. पीड़ित ने बताया कि झोरड़ कुछ महीने पहले हरियाणा में चिट्टा सहित पकडा गया था, उसे लगता है कि मैंने पुलिस से पकड़वाया है. इसी बात की रंजिश के चलते आरोपी लकी झरोड़ कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है.
गनीमत रही की गोली कंधे पर लगी वरना जा सकती थी पीड़ित की जान
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया. गनीमत रही कि गोली पीड़ित के कंधे पर लगी, अगर गोली थोड़ा सा और नीचे लग जाती तो जान भी जा सकती थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और दावा किया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस की हुई किरकिरी, जिसे वांटेड समझकर किया गिरफ्तार, वो निकला कोई और...