भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल अपने परिवार के साथ सवाई माधोपुर के निजी दौरे पर रहीं. रणथंभौर रोड स्थित होटल ताज में ठहरीं, और रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर टाईगर सफारी का लुफ्त उठाया. बाघों की अठखेलियां देखी. साइना नेहवाल को टाईगर सफारी के दौरान रणथंभौर के जोन नम्बर-3 में बाघिन रिद्धि T-124 और उसके शावकों के दीदार हुए. एक बाघ उनकी गाड़ी के बिल्कुल पास आ गया. बिना डरे उसे कैमरे में कैद कर लिया.
सोशल मीडिया पर किया शेयर
बाघिन और शावकों की अठखेलियां देखकर साइना नेहवाल बहुत रोमांचित दिखीं. उन्होंने टाईगर सफारी के इस रोमांचित पल को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद कर लिया. फिर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा भी किया. बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपने परिवार के साथ होटल ताज में बिताए पलों को भी मोबाइल कैमरे में कैद किया, और उसे भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.
2023 में भी रणथंभौर आई थीं साइना
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल साल 2023 में भी रणथंभौर आई थीं. बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को रणथंभौर से खास लगाव है, और उन्हें यहां की प्राकृतिक सुंदरता एवं बाघ-बाघिन और शावकों की अठखेलियां सहित अन्य वन्यजीवों की अठखेलियां बहुत रास आती है.
देश-विदेश से रणथंभौर आते हैं पर्यटक
रणथंभौर टाईगर रिजर्व देश दुनिया मे बाघों की स्वछंद अठखेलियों को लेकर विश्व पटल पर अपनी खास पहचान रखता है, जिसके चलते यहां देश-विदेश से सैलानी आते हैं. यहां फिल्मी, राजनीतिक और खेल जगत से जुड़ी हस्तियां आती ही रहती हैं. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी परिवार सहित रणथंभौर आये थे. उससे पहले भी यहां क्रिकेटर शिखर धवन सहित कई क्रिकेटर रणथंभौर भ्रमण कर चुके हैं. वरुण धवन सहित कई फिल्मी सितारे यहां आ चुके हैं. रणथंभौर में वीआईपी और वीवीआईपी का भी तांता लगा रहता है.
यह भी पढ़ें: आई लव गंगापुर सिटी से दिल हुआ चोरी, सोशल मीडिया पर प्रशासन का बन रहा मजाक