गंगापुर सिटी में बना आई लव गंगापुर सिटी का दिल चोरी हो गया. सामाजिक संगठन मानव सेवा संस्थान ने 3 दिन पहले 1 जनवरी को नहर रोड स्थित कुशलगढ़ पार्क के सामने लाखों रुपए की लागत से 'आई लव गंगापुर सिटी' लिखा हुआ, रंगीन लाइट से सजा सेल्फी प्वाइंट लगाया था. इसका उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर और निवर्तमान सभापति शिवरतन अग्रवाल ने किया था.
सेल्फी लेने आने लगे थे लोग
सेल्फी प्वाइंट रंगीन लाइट से चमक उठा, और कुशालगढ़ लेक की खूबसूरती को भी चार चांद लग गए. उद्घाटन के बाद से ही ये स्पॉट लोगों के लिए सच में एक खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट बन गया. लोग यहां आकर सेल्फी लेने लगे, और अपने शहर को इसके माध्यम से एक पहचान देकर गर्व महसूस करने लगे.
सोशल मीडिया पर बना मजाक
शनिवार रात 'आई लव गंगापुर सिटी' के इस सेल्फी प्वाइंट को 3 दिन में ही नजर लग गई, और कोई असामाजिक तत्व इसके 'लव' को इसके 'दिल' को चुरा ले गया. सुबह होते ही लोगों को और प्रशासन को पता चला. शहर के लोग स्तब्ध रह गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने भी सोशल मीडिया पर विफोर और आफ्टर के साथ फोटो डालना शुरू कर दिया.
बस दिल बचा था, अब वो भी चोरी हो गया
अब पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही है. एक तरफ लोग गुस्से में हैं, तो दूसरी तरफ प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का मजाक भी बनाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि आखिर जिला गया, विकास गया, अधिकारी गए, शहर की शांति व्यवस्था गई. बस एक दिल बचा था, अब वो भी चोरी हो गया.
हालांकि, उदेई मोड़ पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि शहर की इस खूबसूरती को जिसने भी बदरंग किया, उसे जल्दी पकड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: टोंक में खुदाई के दौरान जमीन से निकला खजाना! पुरातत्व विभाग उठाएगा रहस्य से पर्दा