Rajasthan: लाउडस्पीकर पर 5 बार अजान रुकवाने के लिए बालमुकुंद आचार्य पहुंचे पुलिस के पास, कमिश्नर को दी चिट्ठी

बालमुकुंद आचार्य ने NDTV के साथ इस बारे में विस्तार से बात की और कहा कि उनकी मांग को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हवामहल से भाजपा के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जयपुर पुलिस को लिखित शिकायत दी है (File image)

BJP MLA Swami Balmukund Acharya: जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा के विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लाउडस्पीकर से अज़ान को रुकवाने के लिए पुलिस में अर्ज़ी दी है. उन्होंने जयपुर के कमिश्नर बीजू जोसेफ को इस संबंध में एक लिखित पत्र दिया है. आचार्य ने हाल ही में बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के होली मिलन समारोह में इस मामले को उठाते हुए गंभीर आपत्ति जताई थी.

उन्होंने समारोह में वकीलों से अनुरोध किया था वो इस बारे में हस्तक्षेप कर इस पर रोक लगाने में मदद करें. उन्होंने वहां कहा- "हम सब में बहुत से लोगों को माइग्रेन की प्रॉब्लम है, सिर दर्द होता है. ऐसे में दिन में पांच बार बहुत तेज लाउड स्पीकर चलता है. कृपया मेरी प्रार्थना को स्वीकार करें, आप मेरे वकील बनकर इस समस्या से निजात दिलाएं."

Advertisement
"किसी को माइग्रेन है, किसी को सर दर्द है, किसी की परीक्षा है, किसी का कंपिटीशन है, किसी के घर में दुर्घटना घटी है. ऐसे में आप दिन में पांच बार वॉल्यूम तेज करेंगे तो उससे कईयों को तकलीफ होती है." - स्वामी बालमुकुंद आचार्य

बालमुकुंद आचार्य ने बताई वजह

बालमुकुंद आचार्य ने एनडीटीवी के साथ इस बारे में विस्तार से बात की और कहा कि उनकी मांग को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं और बच्चे देश के सभी जाति पंथ वालों के हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "मेरी विधानसभा में कुछ जगह वॉल्यूम बहुत ज्यादा बढ़ा दिया गया है. कुछ जगह माइक घरों की छतों पर लगा दिए गए हैं. कहीं सरकारी बिजली के पोल पर टांग दिए जा रहे हैं. पेड़ों पर लगा दिए जा रहे हैं. अब किसी को माइग्रेन है, किसी को सर दर्द है, किसी की परीक्षा है, किसी का कंपिटीशन है, किसी के घर में दुर्घटना घटी है. ऐसे में आप दिन में पांच बार वॉल्यूम तेज करेंगे तो उससे कईयों को तकलीफ होती है."

Advertisement

बालमुकुंद ने कहा कि लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर कोर्ट ने एक निश्चित मानदंड तय किया हुआ है और उस आधार पर जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा," मेरा सिर्फ इतना कहना है कि इनकी जांच कर लें, अगर ये उसी मापदंड पर हैं तो मैं विरोध नहीं करूंगा."

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: "लाउडस्पीकर की आवाज से होती है परेशानी", बीजेपी व‍िधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने जताई आपत्‍ति‍

Topics mentioned in this article