
BJP MLA Swami Balmukund Acharya: जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा के विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लाउडस्पीकर से अज़ान को रुकवाने के लिए पुलिस में अर्ज़ी दी है. उन्होंने जयपुर के कमिश्नर बीजू जोसेफ को इस संबंध में एक लिखित पत्र दिया है. आचार्य ने हाल ही में बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के होली मिलन समारोह में इस मामले को उठाते हुए गंभीर आपत्ति जताई थी.
उन्होंने समारोह में वकीलों से अनुरोध किया था वो इस बारे में हस्तक्षेप कर इस पर रोक लगाने में मदद करें. उन्होंने वहां कहा- "हम सब में बहुत से लोगों को माइग्रेन की प्रॉब्लम है, सिर दर्द होता है. ऐसे में दिन में पांच बार बहुत तेज लाउड स्पीकर चलता है. कृपया मेरी प्रार्थना को स्वीकार करें, आप मेरे वकील बनकर इस समस्या से निजात दिलाएं."
बालमुकुंद आचार्य ने बताई वजह
बालमुकुंद आचार्य ने एनडीटीवी के साथ इस बारे में विस्तार से बात की और कहा कि उनकी मांग को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं और बच्चे देश के सभी जाति पंथ वालों के हैं.
उन्होंने कहा, "मेरी विधानसभा में कुछ जगह वॉल्यूम बहुत ज्यादा बढ़ा दिया गया है. कुछ जगह माइक घरों की छतों पर लगा दिए गए हैं. कहीं सरकारी बिजली के पोल पर टांग दिए जा रहे हैं. पेड़ों पर लगा दिए जा रहे हैं. अब किसी को माइग्रेन है, किसी को सर दर्द है, किसी की परीक्षा है, किसी का कंपिटीशन है, किसी के घर में दुर्घटना घटी है. ऐसे में आप दिन में पांच बार वॉल्यूम तेज करेंगे तो उससे कईयों को तकलीफ होती है."
बालमुकुंद ने कहा कि लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर कोर्ट ने एक निश्चित मानदंड तय किया हुआ है और उस आधार पर जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा," मेरा सिर्फ इतना कहना है कि इनकी जांच कर लें, अगर ये उसी मापदंड पर हैं तो मैं विरोध नहीं करूंगा."
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: "लाउडस्पीकर की आवाज से होती है परेशानी", बीजेपी विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने जताई आपत्ति