Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में बारिश के बीच 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है. जगह-जगह ध्वारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने 'सर्कस' वाला बयान देकर प्रदेश की सियासत गरमा दी है. इस पर अब भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) ने पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता को करारा जवाब दिया है.
'वे स्वयं सर्कस के पात्र रहे हैं'
जयपुर की हवा महल सीट से भाजपा विधायक आचार्य ने कहा, 'पिछली कांग्रेस सरकार के समय भ्रष्टाचार हुए, महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हुईं तो उनके (कांग्रेस) मंत्री प्रदेश को 'मर्दों का प्रदेश' कहते थे. उनकी सरकार का एक पैर होटल में होता था. इन्हें क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं था. इसीलिए गोविंद डोटासरा स्वयं सर्कस के पात्र रहे हैं. इन्हें वही दिखाई देता है. यह सनातन की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर विकास के आयाम स्थापित किए जा रहे हैं.'
गोविंद सिंह डोटासरा ने क्या कहा?
पीसीसी मुख्यालय पर ध्वजारोहण करने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'भाजपा सरकार आम जनता के साथ छलावा कर रही है. देश में कांग्रेस ने आपसी प्रेम भाईचारा कायम किया है लेकिन बीजेपी उस भाईचारे को खत्म करने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री पर्यटक बनकर विदेश दौरे करते हैं. उसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दौरे कर रहे हैं. आम जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है. यह सरकार नहीं, बल्कि सर्कस बनकर रह गई है. पर्ची से सरकार चलाई जा रही है.'
'सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी'
डोटासरा ने कहा, 'प्रदेश सरकार ने न तो गर्मी से निपटने की कोई व्यवस्था की थी और अब न बारिश में जलभराव की समस्या दूर करने की कोई तैयारी की है. जयपुर की सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी है. निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. भजनलाल सरकार पूरी तरह से फेल है. बारिश में लोग जान गवां रहे हैं. सड़क पर कार तैरने लगी हैं. लोग जान हथेली पर रखकर सड़क पर निकल रहे हैं. ऐसे ही गर्मी में हीट वेव से लोगों की मौतें हुई. लोग तड़प-तड़पकर मरे. अब बारिश से चारों तरफ सड़क पर जलभराव की स्थिति बन गई है. आपदा प्रबंधन मंत्री का पता नहीं, वह मंत्री हैं या नहीं. आम जनता परेशान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पर्यटक बनकर हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं.'
ये भी पढ़ें:- PM मोदी के साफे की चर्चा, पिछले 11 साल से जारी है परंपरा, जानें इस बार क्या है खास?