BJP MLA Swami Balmukund Acharya: राजस्थान में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लाउडस्पीकर से 5 वक़्त अज़ान को रुकवाने के लिए उन्होंने अभियान छेड़ दिया है और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उनके इस क़दम ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है और कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनकी जमकर आलोचना की है. बालमुकंद आचार्य की दलील है कि लाउडस्पीकर तेज़ बजाने से आम लोगों को परेशानी होती है इसलिए इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई होनी चाहिए.
लेकिन, बालमुकंद आचार्य ने इसके साथ एक और मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने शहर में झुंड बना कर बाइक और कार चलाने वालों के खिलाफ भी शिकायत की है.
जयपुर के पुलिस कमिश्नर से की लिखित शिकायत
जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सोमवार (18 मार्च) को जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जोसफ़ के कार्यालय जाकर एक लिखित शिकायत की. उन्होंने इस पत्र में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक के साथ जयपुर में सड़कों पर झुंड बनाकर मोटरसाइकिल और कार चलाने का भी मामला उठाया.
बालमुकुंद आचार्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में लिखा- "जयपुर शहर में दहशत का माहौल बनाने के उद्देश्य से मोटर साईकिलों-कारों पर झुण्ड बनाकर देश विरोधी व भड़काऊ नारों के साथ रैली निकालने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के लिए पुलिस कमिश्नर जयपुर को पत्र दिया."
देखें वीडियो-:
पुलिस ने वाहनों को किया ज़ब्त
बालमुकंद आचार्य की इस शिकायत के साथ ही जयपुर पुलिस ने सड़कों पर बाइक और कार से रैली निकालने वालों के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार (17 मार्च) को जयपुर नॉर्थ ज़िला पुलिस ने 14 लोगों के विरुद्ध बिना अनुमति लिए बाइक और कार रैली निकालने के लिए कार्रवाई की और 22 वाहनों को ज़ब्त किया. मंगलवार को भी 15 लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई हुई और 20 वाहनों को ज़ब्त किया गया.
ये भी पढ़ें-: