Balotara Police Accident: बालोतरा में दो कारों में भीषण टक्कर, हादसे के बाद गाड़ी में ही फंस गए ASP समेत 5 पुलिसकर्मी

Rajasthan: एनएच 125 पर इस जोरदार हादसे के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई. पास से गुजर रहे वाहन चालक घायलों की मदद के लिए आगे आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे के बाद कार पलट गई और उसमें मौजूद पुलिसकर्मी फंस गए.

Accident between 2 cars on NH 125: बालोतरा के बायतू में एनएच-125 पर दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में ASP सहित 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा बायतू पणजी के पास एक मोड़ पर हुआ. सूचना मिलते ही बायतू सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. घायलों को बायतू सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर रेफर कर दिया गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार पलट गई, जिसमें मौजूद सभी पुलिसकर्मी फंस गए. पास से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को कार से बाहर निकाला. सभी घायलों को बायतू सीएचसी लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को विशेष कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया गया. इस दौरान हाईवे पर एम्बुलेंस के साथ एक पुलिस वाहन आगे चलकर रास्ता साफ करता रहा.

हाईवे पर लगा जाम, वाहन चालकों ने की मदद

एनएच 125 पर हादसे के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान कई वाहन चालक घायलों की मदद के लिए आगे आए. कुछ घायलों को निजी वाहनों से बायतू सीएचसी पहुंचाया गया. एम्बुलेंस के आने के बाद बाकी घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

IG ऑफिस और बाड़मेर के पुलिसकर्मी घायल

घायलों में IG ऑफिस की विजिलेंस टीम के ASP अनिल चौधरी और उनके साथ कांस्टेबल दिलीप, अरविंद और हुकम सिंह शामिल हैं. वहीं, दूसरी कार में बाड़मेर में कार्यरत ASI गोपीकिशन अपने परिवार के साथ जोधपुर जा रहे थे. हादसे में ASI गोपीकिशन भी घायल हो गए. सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सरकारी मेडिकल कॉलेज से पीजी करने के बाद 2 साल देनी होगी सर्विस, नहीं तो भरना होगा 25 लाख का बॉन्ड

Advertisement
Topics mentioned in this article