विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2025

Rajasthan: सरकारी मेडिकल कॉलेज से पीजी करने के बाद 2 साल देनी होगी सर्विस, नहीं तो भरना होगा 25 लाख का बॉन्ड

Rajasthan Govt. Order: चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कोर्स पूरा होने के बाद 2 वर्ष तक राजकीय सेवा के लिए 25 लाख रुपए का सर्विस बॉन्ड भरना होगा.

Rajasthan: सरकारी मेडिकल कॉलेज से पीजी करने के बाद 2 साल देनी होगी सर्विस, नहीं तो भरना होगा 25 लाख का बॉन्ड
फाइल फोटो

Service Bond in Government Medical Colleges of Rajasthan: राजस्थान के सरकारी मेडिकल कॉलेज से पीजी की पढ़ाने करने वाले विद्यार्थियों को अब 2 साल सरकारी सेवा करनी होगी. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जानकारी दी है कि काउंसिलिंग के समय ही सर्विस बॉन्ड भी भरना होगा. इस फैसले से स्वास्थ्य विभाग को करीब डेढ़ हजार युवा डॉक्टर मिल पाएंगे. विभाग को उम्मीद है कि इससे चिकित्सकों की कमी से हो रही परेशानी कम होगी. यह सभी चिकित्सक राजमेस, RUHS मेडिकल कॉलेज, ESIC मेडिकल कॉलेज अलवर जैसे संस्थानों में सेवाएं देंगे.

2019 से 2021 बैच के लिए यह था प्रावधान

नए आदेशों के अनुसार, कोर्स पूरा होने के बाद 2 वर्ष तक राजकीय सेवा के लिए 25 लाख रुपए का सर्विस बॉन्ड भरना होगा. हालांकि, प्रवेश बैच 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के लिए छूट है, जिसमें बॉन्ड राशि को घटाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया था. बॉन्ड की अवधि 2 वर्ष ही रहेगी.

पीजी और सुपर स्पेशियलिटी कोर्सेज के अभ्यर्थियों के लिए आदेश

कैंडिडेट मेडिकल कॉलेज के खाली पदों के अनुसार अपनी प्रिफरेंस भर पाएंगे. राज्य के राजकीय और राजमेस चिकित्सा महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर (पीजी) और सुपर स्पेशियलिटी कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सर्विस बॉन्ड से संबंधित आदेश जारी किया गया है.

सालभर पहले चाहते हैं छूट तो भरनी होगी 5 लाख रुपए की राशि

आदेश में यह भी प्रावधान किया गया है कि अगर 1 वर्ष की सर्विस पूरी होने के बाद अभ्यर्थी अगले वर्ष की सेवा नहीं करना चाहता तो उसे 5 लाख रुपए की राशि जमा करवानी होगी. राजकोष में राशि जमा करवाकर शेष 1 वर्ष के लिए बॉन्ड से फ्री हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः कोई व्यक्ति किराए पर मकान लेकर नमाज पढ़ ले तो उस पर दावा कर सकता है- BJP प्रदेश प्रभारी
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close