
Radha Mohan Das Aggarwal on Waqf Bill: राज्यसभा में गुरुवार को बीजेपी सांसद और राजस्थान प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने वक्फ़ संशोधन बिल पर राय रखी. उन्होंने कहा, "इस विधेयक के प्रावधानों से देश के गरीब, पसमांदा मुसलमानों और महिलाओं की स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी. आज का दिन गरीब, पसमांदा मुसलमान भाइयों, विधवा एवं तलाकशुदा बहनों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जो क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है." बीजेपी सदस्य ने कहा कि हिन्दू समाज ने तमाम बदलाव किए गए हैं, लेकिन मुसलमान समाज में सुधार के लिए कोई कानून संसद में नहीं लाया गया. उन्होंने सवाल किया कि यदि देश की 20 प्रतिशत आबादी (मुस्लिम) पिछड़ी रह गयी तो क्या देश विकसित बन सकेगा?
वर्तमान वक्फ कानून की खामियों पर की बात
उन्होंने वक्फ कानून की खामियां गिनाते हुए कहा कि वक्फ़ बोर्ड ने किसी भूमाफिया की तरह जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई और वक्फ़ बोर्ड खुद तय कर लेगा कि यह संपत्ति उसकी है कि नहीं. जिस गरीब व्यक्ति की यह जमीन है, उसे यह पता भी नहीं चल पाएगा कि उसकी जमीन अब चली गई.
उदाहरण देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि वक्फ कानून के मुताबिक, कोई व्यक्ति किराए पर मकान लेकर, वहां नमाज पढ़ ले तो उसे 'Waqf By User' बताते हुए दावा कर सकता है. साथ ही कहा कि ऐसे मामले में ट्रिब्यूनल का फैसला ही अंतिम होगा और उसके खिलाफ किसी भी तरह की अपील नहीं होगी.
कांग्रेस सांसद चुनाव जीते तो पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे- अग्रवाल
कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन को घेरते हुए कहा कि जब राज्यसभा का चुनाव जीते थे तो कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और इसका विरोध करने पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों को जेल में डाल दिया गया था. बीजेपी प्रभारी ने मोदी सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा, "सरकार ने मुसलमान समाज में सुधार के लिए पहली बार कानून लाने की पहल की है. उज्ज्वला सहित विभिन्न योजनाओं में बड़ी संख्या में मुसलमान लाभार्थी शामिल हैं. यदि वक्फ़ की अकूत संपत्ति का बेहतर प्रबंधन हो जाता है तो गरीब मुसलमानों के विकास में मदद मिलेगी."
यह भी पढ़ेंः वक्फ बिल पास होने के बाद पीएम मोदी ने सदस्यों का जताया आभार, बोले- यह एक महत्वपूर्ण क्षण
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.