
PM Narednra Modi: लोकसभा में मंजूरी मिलने के बाद राज्यसभा में भी वक्फ (संशोधन) बिल- 2025 पास हो गया. दोनों सदनों में बिल को मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सदस्यों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की हमारी सामूहिक खोज में एक महत्वपूर्ण क्षण है. इससे विशेष रूप से उन लोगों को मदद मिलेगी जो लंबे समय से हाशिए पर रहे हैं, जिन्हें आवाज और अवसर दोनों से वंचित रखा गया है.
प्रधानमंत्री ने सांसदों का आभार जताते हुए कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा, "संसद के उन सभी सदस्यों के प्रति आभार, जिन्होंने संसदीय और समिति चर्चाओं में भाग लिया, अपने दृष्टिकोण व्यक्त किए और इसे मजबूत करने में योगदान दिया. संसदीय समिति को अपने मूल्यवान सुझाव भेजने वाले अनगिनत लोगों का भी विशेष धन्यवाद, एक बार फिर, व्यापक बहस और संवाद के महत्व की पुष्टि हुई है."
मोदी बोले- वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी थी
उन्होंने इस संशोधन बिल को पारदर्शिता को बढ़ावा देने वाला बताते हुए कहा कि यह प्रावधान लोगों के अधिकारों की रक्षा भी करेंगे. मोदी ने कहा, "दशकों से, वक्फ व्यवस्था पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी का पर्याय थी. इससे विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों, और पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचा."
"अब हम एक ऐसे युग में प्रवेश करेंगे, जहां..."
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, "अब हम एक ऐसे युग में प्रवेश करेंगे जहां ढांचा अधिक आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होगा. व्यापक रूप से, हम हर नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यही वह तरीका है, जिससे हम एक मजबूत और अधिक समावेशी भारत का निर्माण करते हैं."
यह भी पढ़ेंः "वक्फ ने किया क्या हसीन सितम, मुस्लिम लीग और शिवसेना हो गए हम", सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष को घेरा