Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा में 2 दिन पहले घर से लापता किशोरी का शव झाड़ियों में मिला. लड़की का शव मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा गए और बालोतरा-सांचोर मेगा हाईवे पर झाड़ियां डालकर जाम लगा दिया. इस दौरान करीब करीब तीन घंटे तक स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हाईवे जाम की सूचना पर सीओ और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों से समझाइश करके हाईवे पर आवागमन शुरू करवाया.
15 अगस्त से घर से लापता था लड़की
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान 17 वर्षीय सोरकी देवासी के रूप में हुई है. वह 15 अगस्त से घर से लापता थी और शनिवार को उसका शव बुरी तरह से सड़ी-गली हालत में बालोतरा के असाडा गांव के पास हाईवे किनारे झाड़ियों में मिला. परिजनों का आरोप है कि इसी जगह 15 अगस्त के दिन एक तेज रफ्तार कार भी पलटी थी, जिसमें तीन युवक मामूली रूप से घायल हो गए थे.
संभवतः इसी कार द्वारा किशोरी को टक्कर मारी गई और बालिका का शव उछलकर कर 25 फीट नीचे झाड़ियों में गिर गया. अब परिजनों ने आरोपी कार चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और हाईवे को जाम कर दिया.
मुआवजे और कार्रवाई के आश्वासन पर माने ग्रामीण
जानकारी पर बालोतरा सीओ सुशील मान और तहसीलदार गोपी किशन मौके पर पहुचे. उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश कर हाईवे से जाम खुलवाया. वहीं विधायक अरुण चौधरी भी जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे और उचित कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन दिया.
थानाधिकारी चांद सिंह ने बताया कि हालांकि, स्थानीय लोग कार दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बचाने के लिए दौड़े, जिससे इस घटना का पता नहीं चल पाया. बाद में घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस के अनुसार, जब लड़की घर नहीं लौटी तो उसके चचेरे भाई ने जसोल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: पत्नी को पटवारी भर्ती परीक्षा दिलाने जा रहा था पति, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला; मौके पर मौत
ससुर की बहू पर गंदी नजर, लगा भांजे से अवैध संबंधों का आरोप...भरतपुर में ट्रिपल सुसाइड का क्या है सच?