
Bharatpur News: भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में मिले 15 दिन पहले तीन शव मिले थे. महिला ने भांजे और 12 साल के बेटे के साथ सुसाइड किया था. इस मामले में एक नया मोड़ आया है. अब मृतका के भाई ने मामला दर्ज कर बताया कि उसकी बहन की शादी 15 साल पहले देवेन्द्र निवासी खेडा जमालपुर थाना हिण्डौन के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही उसकी ससुराल में सबकुछ ठीक नहीं था. आरोप है कि उसकी बहन का ससुर मोनू उस पर गलत नजर रखता था और अवैध संबंध बनाने का दबाव डालता था.
मृतका के भाई ने बताया कि जब बहन ने ससुर का विरोध किया तो उसने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. उसका पति घर पर कम आता था, इसलिए उसने ये बात उसे कभी नहीं बताई. इस बीच बहन ने अपने भांजे को अपने पास बुला लिया. इसी बात का फायदा उठाकर ससुर ने उसके पति को गुमराह कर दिया और कह दिया कि पत्नी के अपने भांजे से अवैध संबंध हैं. इसके बाद ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और घर से निकाल दिया.
1 अगस्त को ससुराल वालों ने की थी मारपीट
1 अगस्त 2025 को ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद उसने एक वीडियो बनाकर भाई को भेजा, जिसमें साफ कहा कि उसकी मौत के लिए ससुराल वाले जिम्मेदार होंगे. कुछ घंटों बाद ही महिला ने अपने बेटे और भांजे के साथ सुसाइड कर लिया. तीनों के शव कंजौली गांव में एक दुकान के बाहर मिले थे.
पुलिस के पास पहुंचा तो भगा दिया
अनिता के भाई दिगंबर ने बताया कि उसकी बहन, भांजा और बेटा दो दिन से लापता थे. शुभम भरतपुर में किराए के मकान में रहता था. 1 अगस्त को दिगंबर ने हिंडौन थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई. जांच में पता चला कि तीनों की लोकेशन सेवर थाना भरतपुर इलाके के गुंडवा गांव में आ रही थी. दिगंबर उसी रात करीब 12 बजे सेवर थाने पहुंचा. लेकिन वहां पुलिस ने यह कहकर टाल दिया कि सुबह आना.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
दिगंबर ने बताया कि ससुरालवालों की तरफ से भी फोन आया कि अनिता और बेटा घर से गायब हैं. इसके बाद वह उनकी तलाश में जुट गया. खेड़ा जमालपुर और हिंडौन सदर थाना भी गया, जहां गुमशुदगी दर्ज कराई गई. मोबाइल लोकेशन फिर भरतपुर के सेवर थाना इलाके में मिली. जब थाने ने कहा कि सुबह आना, तो वह अपने गांव भटावली (कुम्हेर, डीग) चला गया. अगले दिन सुबह पुलिस ने उसे आरबीएम अस्पताल बुलाया और शिनाख्त करने को कहा. तीनों शव वहीं रखे मिले. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- पटवारी परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, दो परीक्षा केंद्रों पर पकड़े गए डमी कैंडिडेट