Balotra Accident: दो बाइकों के बीच भीषण भिड़ंत के बाद लगी आग में एक युवक जिंदा जल गया. वहीं हादसे में बुरी तरह से घायल हुआ दूसरे शख्स की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. दिल दहलाने वाला यह हादसा राजस्थान के बालोतरा जिले से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बालोतरा के गिड़ा थानाक्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत के बाद पेट्रोल टैंक फटने से आग लग गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर जिंदा जलने से मौत हो गई, वहीं दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बाइक सवार महिला की हालत गंभीर
हादसे में बाइक सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए गिड़ा सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के अनुसार गिड़ा थाना इलाके के जाजवा निवासी श्रवण (30) पुत्र रामाराम गिड़ा से बाइक पर अपने गांव की तरफ जा रहा था.
टक्कर के बाद पेट्रोल टंकी में ब्लास्ट, फिर लगी आग
सामने से बाइक से आ रहे स्वरूपाराम पुत्र कानाराम निवासी लापुन्ड़ा अपनी पत्नी भूरी देवी के साथ जाजवा से गिड़ा की तरफ जा रहे थे. बीच रास्ते में दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के पेट्रोल टंकी में ब्लास्ट हो गया.
पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
इससे दोनों बाइक में आग लग गई. श्रवण नामक युवक आग की चपेट में आ गया. स्वरूपाराम टक्कर के उछलकर सिर के बल गिरा इससे वह गंभीर घायल हो गया. वहीं उसकी पत्नी को मामूली चोट आई. धमाके और आग को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
पति-पत्नी को गिड़ा हॉस्पिटल लेकर गए. वहां पर डॉक्टरों ने पति स्वरूपाराम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को गिड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्यवाही शुरू की.
यह भी पढ़ें - झालवाड़ सामूहिक आत्महत्या मामले में सामने आया सुसाइड नोट, और उलझी चार मौतों की कहानी