आग की लपटों से घिरी बालोतरा की कपड़ा फैक्ट्री, पलभर में राख हो गया लाखों का सामान

देर रात 3 बजे लगी आग के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जाहिर की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फायर बिग्रेड की टीम को करीब 1 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Balotra Fire accident: बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. औद्योगिक क्षेत्र के तीसरे चरण में स्थित इस फैक्ट्री में आग से अफरा-तफरी मच गई. घटना देर रात 3 बजे की है, जब उम्मेद प्रोसेसर्स कपड़ा फैक्ट्री आग की लपटों से घिर गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. 

दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार

आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इलाके में आग की जानकारी मिलने पर तुरंत सीईटीपी (CETP) और नगरपरिषद की दमकल टीमें मौके पर पहुंची. हालांकि, आग की ऊंची लपटें और धुएं के गुबार के बीच काबू पाना भी आसान नहीं था. फायर ब्रिगेड की टीम करीब एक घंटे तक जुटी रही. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आसपास की फैक्ट्रियों में भी मचा हड़कंप

भीषण आग ने ना सिर्फ फैक्ट्री, बल्कि पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. आसपास स्थित अन्य फैक्ट्रियों के कर्मचारियों व मालिकों भी डरे-सहमे नजर आए. फिलहाल इसके पीछे की असल वजह का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जाहिर की जा रही है. बालोतरा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा का बजट सत्र आज, ओलावृष्टि से बदला मौसम मिजाज, पढ़िए राजस्थान की लाइव अपडेट