Rajasthan News Live Updates, 28 January 2026: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार (28 जनवरी) से शुरू होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. पहले दिन अभिभाषण के बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी. इसी दिन कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी होगी, जिसमें पूरे सत्र के दौरान होने वाले कामकाज का विस्तृत कार्यक्रम तय किया जाएगा.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे जयपुर स्थित होटल रेडिसन में बैठक होगी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, सचेतक रफीक खान समेत कांग्रेस विधायक दल के सदस्य मौजूद रहेंगे. साथ ही कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी होगी, जिसमें पूरे सत्र के दौरान होने वाले कामकाज का विस्तृत कार्यक्रम तय किया जाएगा.
राजस्थान में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. कई जिलों में जारी हुआ जयपुर और आसपास के शहरों में आज रिमझिम बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है. वर्तमान में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. 28 जनवरी से मौसम शुष्क होने की उम्मीद है, लेकिन उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है.
सवाई माधोपुर में ओलावृष्टि ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज

कल (27 जनवरी) अल सुबह से ही सवाई माधोपुर जिले में मौसम का मिज़ाज़ बदला हुआ है. तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. खंडार क्षेत्र के बहरावंडा, टोरडा, छाण, बाढ़पुर, कुस्तला सहित दर्जनों गांवों में देर शाम तेज बारिश और हवाओं के साथ ओले गिरे. खेतों में खड़ी सरसों और गेंहू की फसलें बर्बाद हो गई. महज कुछ ही देर की ओलावृष्टि ने किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया. जिसे लेकर किसान खासा मायूस नजर आ रहा है.
सर्द हवाएं चलने से गलन भी बढ़ गई है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल अगले एक-दो दिन तक मौसम खराब रह सकता है.
स्पीकर ने की सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील
16वीं विधानसभा के पांचवें सत्र की शुरुआत बुधवार 28 जनवरी से होगी. लगभग एक महीने तक चलने वाले इस सत्र में राज्य का वर्ष 2026-27 बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले, मंगलवार (27 जनवरी) को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में सदन शांतिपूर्वक चलने और सभी सदस्यों द्वारा सम्मानजनक और गरिमा बनाए रखने वाले शब्दों का उपयोग किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई.
सभी दलों दोनों ने अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि पक्ष व प्रतिपक्ष के सदस्य सदन में मर्यादापूर्ण व्यवहार से अपनी बात रखेंगे. देवनानी ने कहा कि सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए और सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि सदन को चलाने की जिम्मेदारी 16वीं विधानसभा के सभी पक्ष एवं प्रतिपक्ष सदस्यों की है.
स्पीकर ने बताया कि पिछले सत्रों के 96 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब राजस्थान विधानसभा को मिल गए हैं और आगे भी समय पर प्रश्नों के जवाब मंगाये जायेंगे.