विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान के 12 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट, जानें कब से बदलेगा मौसम

अभी राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तेज उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. 

Rajasthan Weather: राजस्थान के 12 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट, जानें कब से बदलेगा मौसम

Rajasthan News: बीते 24 घंटे के दौरान के राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. साथ ही राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार को फिर से कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह और रात के समय विजिबिलिटी कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है. जयपुर मौसम केंद्र द्वारा रात 08 बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान पाली में 2.4 डिग्री सेल्सियस सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जबकि डूंगरपुर में सबसे अधिक 28.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है. 

नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि 30 जनवरी 2026 की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. जिससे 31 जनवरी और एक फरवरी को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. अभी राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तेज उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. 

12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक,  गुरुवार (29 जनवरी) को राजस्थान के 12 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है. इनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, का नाम शामिल है. इसके अलावा सीकर, जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर और करौली में भी कोहरे पड़ने की संभावना है. इन इलाकों में सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो सकती है. बुधवार सुबह खत्म हुए पिछले 24 घंटो के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर वज्रपात व मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई.

जयपुर में कैसा रहेगा मौसम

सबसे अधिक 26.0 मिलीमीटर बारिश मनोहर थाना (झालावाड़) में दर्ज की गई. वहीं, अगर जयपुर के मौसम की बातें करें तो 29 और 30 जनवरी को पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग में 31 जनवरी से लेकर 03 फरवरी तक कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में 31 जनवरी और 01 फरवरी को कही-कही बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें-

Rajasthan Rain: राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, जयपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

Rajasthan weather: राजस्थान में ओलों से बढ़ी गलन के बीच कोहरे का येलो अलर्ट, 48 घंटे बाद फिर 20 जिलों में बरसेंगे बादल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close