Weather Today in Rajasthan: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पहाड़ी राज्यों में हुई भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के दौर ने कड़ाके की ठंड की वापसी करा दी है. राजस्थान में मंगलवार और बुधवार को आए इस मौसमी बदलाव ने न केवल जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. मौसम केंद्र जयपुर ने 48 घंटे बाद फिर से 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ शामिल है.
राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि
मंगलवार अलसुबह से ही राजस्थान के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला रहा. राजधानी जयपुर समेत सवाई माधोपुर, अलवर और बीकानेर संभाग के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे बुरा असर सवाई माधोपुर के खंडार क्षेत्र में देखा गया. यहां बहरावण्डा, टोरडा, फलौदी, छाण और कुस्तला सहित कई गांवों में शाम के समय करीब 15 से 20 मिनट तक जमकर ओलावृष्टि हुई. तेज हवाओं और बारिश के साथ गिरे इन ओलों ने खेतों में सफेद चादर बिछी गई जो आने वाले दिनों में किसानों के लिए उनकी फसल बर्बादी लेकर आई है.
किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
पूरे दिन हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण खेतों में खड़ी सरसों और गेहूं की फसलें आड़ी हो गई है, जिसे उनके पूरी तरह खराब होने की संभावना जताई गई हैं. जिसके कारण महीनों की मेहनत पर पानी फिरता देख खंडार क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरे साफ देखी जा रही है.

कोहरे का येलो अलर्ट जारी
Photo Credit: Social Media X
अलवर में पारा 4.5 डिग्री तक गिरा
बारिश और ओलावृष्टि के चलते पूरे प्रदेश में हांड़ कंपा देने वाली ठंड ने फिर से दस्तक दी है.मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक अलवर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे लोग एक बार फिर भारी ऊनी कपड़ों और अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। जोधपुर संभाग में 'शीत दिवस' (Cold Day) जैसी स्थिति बनी रही.
घने कोहरे का योलो अलर्ट जारी
बुधवार के ताजा अपडेट के लिए मौसम विभाग ने उत्तर और पश्चिम भागों में घने कोहरे का योलो अलर्ट जारी किया है. जिसके कारण विजिब्लिटी कम होने की आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, वर्तमान में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय है. इसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. 28 जनवरी से मौसम शुष्क होने की उम्मीद है, लेकिन उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है. 29 और 30 जनवरी को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जिसके कारण राहत के आसार कम हैं, क्योंकि 31 जनवरी और 1 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर और पूर्वी राजस्थान में फिर से हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 'देशभर में आंदोलन करेंगे' UGC के नए नियम पर बवाल, करणी सेना के महिपाल मकराना ने दिया अल्टीमेटम