विज्ञापन

प्रेम प्रसंग में बाधक बना पति भांजे संग पत्नी ने की पति की हत्या, कीटनाशक मिली शराब पिलाकर मारा 

शंकर सिंह की मौत हो जाने के बाद पुलिस की कार्रवाई भी सुस्त पड़ गई. पुलिस भी मौत का कारण अधिक शराब का सेवन मान रही थी. लेकिन जब मृतक की पत्नी रूबी ने पति के भांजे हरेंद्र से शादी की, तो पुलिस की शक की सुई हत्या की तरफ घूम गई.

प्रेम प्रसंग में बाधक बना पति भांजे संग पत्नी ने की पति की हत्या, कीटनाशक मिली शराब पिलाकर मारा 
गोले में मृतक और आरोपी पत्नी और उसका भांजा

Dholpur News: धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके के गांव भैंसाख में 11 महीने पूर्व हुई शंकर सिंह की मौत का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मृतक की पत्नी रूबी ने भांजे हरेंद्र के साथ शराब में कीटनाशक दवा मिलाकर हत्या कराई थी. स्थानीय पुलिस ने हत्या के जुर्म में पत्नी रूबी एवं भांजे हरेंद्र को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि 16 फरवरी 2025 को थाना इलाके के भैंसाख गांव में शंकर सिंह पुत्र वासुदेव का शव घर में मिला था. तत्कालीन समय पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया. एफएसएल टीम द्वारा शव से बिसरा लेकर जांच के लिए भेजा गया. पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट में शंकर सिंह की मौत का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बिसरा रिपोर्ट में शंकर सिंह की मौत की पुष्टि कीटनाशक दवा से होना पाई गई.

खेत में पिलाई शराब

थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मृतक शंकर सिंह की पत्नी रूबी का प्रेम प्रसंग उसके भांजे हरेंद्र से चल रहा था. शंकर सिंह को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी रूबी और हरेंद्र ने हत्या की रणनीति बनाई. बताया जा रहा है कि शंकर सिंह शराब का सेवन करता था. 15 फरवरी 2025 को शंकर सिंह को उसका भांजा हरेंद्र सिंह गांव के बाहर खेत में ले गया था. कीटनाशक दवा मिली हुई शराब का सेवन शंकर सिंह को कराया गया. जहरीली शराब का सेवन करने के बाद हरेंद्र अपने मामा शंकर को घर पर लेकर आ गया. कुछ समय पश्चात तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. इस घटना के बाद पत्नी रूबी ने शंकर सिंह की मौत की खबर अधिक शराब सेवन करने की वजह से गांव में फैला दी.

तेरहवीं के कुछ दिन बाद ही कर ली शादी

शंकर सिंह की मौत हो जाने के बाद 13 दिन तक तमाम रस्में अदा की गईं. इसके बाद पत्नी रूबी भांजे हरेंद्र के साथ भाग गई और शादी कर ली. इस मामले की ग्रामीणों को भनक लग गई. पूरे घटनाक्रम से ग्रामीणों ने फिर एक बार पुलिस को अवगत कराया.

पुलिस ने दिखाई जांच में सख्ती

शंकर सिंह की मौत हो जाने के बाद पुलिस की कार्रवाई भी सुस्त पड़ गई. पुलिस भी मौत का कारण अधिक शराब का सेवन मान रही थी. लेकिन जब मृतक की पत्नी रूबी ने पति के भांजे हरेंद्र से शादी की, तो पुलिस की शक की सुई हत्या की तरफ घूम गई. थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि एफएसएल टीम द्वारा लिए गए बिसरा की जांच रिपोर्ट मंगाई गई. रिपोर्ट में शंकर सिंह की मौत की पुष्टि कीटनाशक दवा के सेवन से होना पाया गया.

दोनों ने जुर्म किया स्वीकार

थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मृतक की पत्नी रूबी एवं भांजे हरेंद्र ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया है. दोनों का आपस में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग में शंकर सिंह बाधक बन रहा था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close