Rajasthan News: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच OMR शीट घोटाले को लेकर गहरा आक्रोश है. इस मुद्दे को लेकर अब शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा सत्र में पेपर लीक और OMR शीट घोटाले के मामले को उठा कर सरकार से जवाब मांगा जाएगा. भाटी ने इस मामले में कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.
युवा फुटबॉल बनकर रह गए
विधायक भाटी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि दोनों दल मिलीभगत से काम कर रहे हैं और युवा इनके बीच फुटबॉल बनकर रह गए हैं. उन्होंने कहा की 2018 के बाद से लगातार पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रही थीं तब लग रहा था कि पेपर लीक केंद्र सुपरिटेंडेंट या प्रिंटिंग प्रेस से हो रहा है. लेकिन अब तो OMR शीट में ही घोटाला सामने आ गया है. जब खेत की रखवाली करने वाले ही खेत को खाने लग जाएं, तो रखवाली कौन करेगा.
निर्दलीय विधायक @RavindraBhati__ ने ओएमआर सीट घोटाला को लेकर दोनों सरकारें युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है pic.twitter.com/481qwgz5jF
— VIJAY KUMAR (@vijaykumarbmr) January 28, 2026
युवाओं का आक्रोश और बढ़ेगा
भाटी ने आगे कहा कि सरकार सत्ता में आने पर बड़े-बड़े मगरमच्छ पकड़ने का दावा करती थी, लेकिन अब तक एक भी नहीं पकड़ा गया. उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी उन्होंने युवाओं के हितों की रक्षा के लिए सड़कों पर संघर्ष किया है और इस बार भी युवाओं की आवाज बुलंद करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस घोटाले पर सख्त कार्रवाई नहीं करती, तो युवाओं का आक्रोश और बढ़ेगा.
यह घोटाला हाल ही में राजस्थान पुलिस के एसओजी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद सुर्खियों में आया है, जिसमें RSSB के टेक्निकल हेड समेत कई लोगों को OMR शीट में हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसके बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बेरोजगार युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर इस मामले में सीबीआई से पारदर्शी जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः प्रेम प्रसंग में बाधक बना पति भांजे संग पत्नी ने की पति की हत्या, कीटनाशक मिली शराब पिलाकर मारा