Rajasthan: बालोतरा में फूटा छात्रों का गुस्सा, शिक्षकों की कमी से नाराज स्कूल गेट पर ताला जड़ हाईवे किया जाम

Rajasthan News: बालोतरा जिले के सिवाना उपखंड के काठाड़ी गांव में स्थित राजकीय वरिष्ठ संस्कृत माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की भारी कमी से परेशान होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 325 (NH-325) को जाम कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Balotra govt School Student protest News
NDTV

School Student protest on highway: राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का एक और उदाहरण बालोतरा जिले से सामने आया है. सिवाना उपखंड के काठाड़ी गांव में स्थित राजकीय वरिष्ठ संस्कृत माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की भारी कमी से परेशान होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 325 (NH-325) को जाम कर दिया. गुस्साए छात्र छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर अभिभावकों के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

बोर्ड परीक्षाओं से पहले बिगड़ी पढ़ाई

करीब आधे घण्टे प्रदर्शन के बाद छात्रों ने बताया कि उनके स्कूल में कुल 18 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 3 अध्यापक ही नियुक्त हैं. इस कमी के कारण उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जबकि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं. विद्यार्थियों का आरोप है कि वे लंबे समय से इस समस्या को लेकर गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते उन्हें आज सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा.

प्रदर्शन के दौरान स्कूल के मेन गेट पर जड़ा ताला
Photo Credit: NDTV

आधे घंटे तक जाम रहा हाईवे

करीब आधे घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. और समझाईस कर जाम खुलवाया.उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से समझाइश की और शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन दिया. उससे पहले  हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिससे यात्रियों को  कई परेशानी का सामना करना पड़ा. 

सोमवार तक शिक्षकों की नियुक्ति का वादा

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने छात्रों और अभिभावकों को सोमवार तक शिक्षकों की नियुक्ति का ठोस आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अजमेर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच हिसंक झड़प, दोबारा चाय नहीं देने पर कैदी ने साथी की स्टील मग से फोड़ी आंख

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'मम्मी-पापा जिंदा हैं, हल्की चोट थी, वापस आ जा', हत्यारे साले ने मान ली जीजा की बात, फिर कर दिया 'खेल'

Advertisement