Rajasthan News: अजमेर सेंट्रल जेल में बुधवार को सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक कैदी ने मामूली कहासुनी के बाद दूसरे कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया गया कि जेल में सुबह कैदियों के लिए चाय बांटने के दौरान एक कैदी ने दोबारा चाय मांगी, लेकिन वार्ड में वितरण पूरा होने के बाद उसे चाय नहीं दी गई. इससे गुस्साए कैदी रामदेव ने गुस्से में आकर साथी राजकुमार की आंख पर गर्म चाय फेंक दी और फिर पास में रखे स्टील के मग से उसकी बाईं आंख पर कई वार कर दिए.
जेल प्रशासन ने तुरंत कराया इलाज
हमले के बाद मौके पर मौजूद जेल कर्मचारियों ने किसी तरह आरोपी कैदी को काबू में किया और घायल कैदी राजकुमार को इलाज के लिए जेल डिस्पेंसरी भेजा गया. हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी बाईं आंख का ऑपरेशन किया. जिसमें आंख का लेंस निकालना पड़ा और डॉक्टरों ने बताया कि आंखों की रोशनी वापस आने की 50 प्रतिशत ही संभावना है. इलाज के बाद कैदी को फिर से सेंट्रल जेल में भर्ती करा दिया गया.
शिकायत पर दर्ज हुआ केस
घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने पूरी रिपोर्ट सिविल लाइंस थाने को भेजी. वही घायल बंदी राजकुमार (47) की ओर से दी गई शिकायत पर आरोपी रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि फिलहाल सिविल लाइंस थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जेल प्रशासन ने आरोपी की बैरक भी बदल दी है. साथ में यह भी बताया कि आरोपी को वर्ष 2023 में अलवर गेट थाना क्षेत्र से दर्ज मामले में 20 साल की सजा मिली थी और वह अजमेर सेंट्रल जेल में दंड भुगत रहा है.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: बस ड्राइवर-कंडक्टर की ईमानदारी ने जीता यात्रियों का दिल, 2.35 लाख से भरा बैग बुजुर्ग को किया वापस