Balotra Refinery Hungama: राजस्थान में बालोतरा जिले के पचपदरा में बन रही एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी परियोजना का काम अपने अंतिम दौर में चल रहा है. यह योजना राजस्थान सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी एचपीसीएल की है. इसके पूरी तरफ से बनने के बाद इससे युवाओं को नए रोजगार मिलेंगे.
इसी बीच एक मामला सामने आया है कि रिफाईनरी में मजदूरों ने जमकर बवाल किया और तोड़फोड़ भी की है. यह रिफाईनरी एचपीसीएल और राजस्थान सरकार की संयुक्त रिफाईनरी है. जिसका नाम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) है. यह पचपदरा- बाड़मेर में 9 मिलियन टन वार्षिक क्षमता की बीएस-6 मानक की अत्याधुनिक रिफाइनरी है.
रिफाईनरी में देर रात हुई थी मजदूर की मौत
दरअसल कल देर रात एक मजदूर की कम्पनी के क्वाटर्स में मौत हो गई. मजदूर की मौत पर सुबह रिफाईनरी में कम्पनी के ऑफिस में मजदूरों का जमावड़ा होना शुरू हुआ और साथी मजदूर की मौत पर मुआवजे की मांग की. कम्पनी प्रतिनिधियों और मजदूरों की बातचीत के दौरान कम्पनी सिक्यूरिटी से मजदूरों की बहस हो गई.
जिस पर मजदूर भड़क गए और ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मामले की सूचना मिलने पर रिफाईनरी चौकी से पुलिसकर्मी भी वंहा पहुंचे, लेकिन मजदूरों ने उन पर पथराव कर दिया. जिस पर पुलिसकर्मियों को मौके से भागना पड़ा.
तोड़फोड़ करने वाले 100 मजदूर पुलिस हिरासत में
इस बीच मजदूरों ने पुलिस की गाड़ी सहित वंहा खड़े अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी. मामले को बढ़ता देख एसपी हरिशंकर,एसडीएम अशोक विश्नोई,तहसीलदार गोपीकिशन सहित अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच और उत्पात मचा रहे करीब सौ से अधिक मजदूरों को हिरासत में लिया. पुलिस सभी मजदूरों को पचपदरा थाने भिजवाया और मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.