Pachpadra refinery accident: बालोतरा के पचपदरा स्थित रिफाइनरी में आज (24 जनवरी) मजदूरों को ले जा रही 2 बसों की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कुछ मजदूरों को गम्भीर चोटें भी आईं. वहीं, इस जोरदार टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसा तब हुआ, जब सुबह मजदूरों से भरी बसें रिफाइनरी परिसर के भीतर उन्हें छोड़ने जा रही थी. दोनों बसें चौराहे पर पहुंचीं तो दोनों बसों में भिड़ गई. हादसे की सूचना मिलते ही रिफाइनरी की मेडिकल टीम मौके पर पहुची. घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है.
तोड़फोड़ के बाद हालात हुए तनावपूर्ण
हालांकि, दुर्घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और परिवहन प्रबंधन को लेकर मजदूरों में भारी आक्रोश देखने को मिला. गुस्साए मजदूरों ने रिफाइनरी परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान वहां खड़ी एक एसयूवी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. हालात कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गए.
मामला गरमाता देख पुलिस ने संभाला मोर्चा
मामला गरमाता देख पचपदरा थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पचपदरा पुलिस और सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मजदूरों से बातचीत कर स्थिति को संभाला और समझाइश के बाद मजदूरों को शांत कराया. काफी प्रयासों के बाद हालात पर काबू पाया जा सका.
मजदूरों को जांच का दिया आश्वासन
रिफाइनरी प्रबंधन की ओर से मजदूरों को आश्वासन दिया गया कि हादसे की विस्तृत जांच कराई जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा. अधिकारियों के आश्वासन के बाद मजदूर शांत हुए और स्थिति सामान्य हुई.
फिलहाल परिसर में शांति
फिलहाल रिफाइनरी परिसर में शांति बनी हुई है. पुलिस और CISF की ओर से एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, जबकि रिफाइनरी प्रबंधन हादसे के कारणों की जांच में जुटा हुआ है. वहीं, पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की.
यह भी पढ़ेंः गैस लीकेज के बाद जबरदस्त धमाका, स्कूल की दीवार धराशायी, प्रिंसिपल का परिवार घायल