विज्ञापन

Bhilwara: गैस लीकेज के बाद जबरदस्त धमाका, स्कूल की दीवार धराशायी, प्रिंसिपल का परिवार घायल

Bhilwara News: स्कूल के प्रिंसिपल के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुआ. इस ब्लास्ट के चलते कमरे की दीवार गिर गई.

Bhilwara: गैस लीकेज के बाद जबरदस्त धमाका, स्कूल की दीवार धराशायी, प्रिंसिपल का परिवार घायल

भीलवाड़ा के आर्य विद्या मंदिर परिसर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे की दीवार तेज गूंज के साथ धराशायी हो गई. ब्लास्ट के दौरान कमरे का मुख्य दरवाजा टूटकर 20 से 25 फीट दूर जाकर गिरा. उस दौरान, स्कूल परिसर में प्रधानाध्यापक का परिवार मौजूद था. हादसे के वक्त पूरा परिवार उसी कमरे में सो रहा था. इस हादसे में प्रधानाध्यापक बालमुकुंद, उनकी पत्नी और तीन बच्चियों को हल्की चोटें आईं हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, कमरे में गैस लीकेज होने के चलते कमरा पूरा गैस से भर गया था, जिससे अचानक धमाका हुआ और दीवार टूट गई.

सड़क पार घर पर गिरी स्कूल की दीवार

धमाका इतना जबरदस्त था कि हॉल के दरवाजे के कुछ हिस्से सड़क पार करके दूसरे घर के छज्जे पर जाकर गिरे. दीवार गिरने की गूंज से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पहुंची और हालात का जायजा लिया. फोरेंसिक स्पेशल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से कुछ नमूने जुटाए हैं. 

हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं

मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक जयसिंह मीणा ने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं और फिलहाल उनका उपचार करवाया गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. वहीं, प्रिंसिपल का कहना है, "हादसा सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुआ. अचानक हुए इस ब्लास्ट में कमरे की दीवार गिर गई. पूरा सामान क्षतिग्रस्त हो गया और टीवी-फ्रिज के साथ ही अलमारियां तक अस्त-व्यस्त हो गई."

यह भी पढ़ेंः खेतों में जमीं बर्फ की परतें, टमाटर और तोरई की फसलें बुरी तरह झुलसीं, मौसम की मार से किसान परेशान


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close