Rajasthan: 'SDM साहब दब्बू मत बनो' MLA इंदिरा मीणा का दावा- बौंली में भाजपा के लोगों ने की अंबेडकर सर्कल पर तोड़फोड़

Ambedkar Jayanti: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले बौंली कस्बे में अंबेडकर जयंती से पहले अंबेडकर सर्कल पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बामनवास विधायक इंदिरा मीणा

Bonli News: आज देश संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मना रहा है. इसी दौरान राजस्थान के बामनवास के बौंली से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक का दावा है कि कुछ लोगों ने बौंली के अंबेडकर सर्कल पर चल रहे सौंदर्यीकरण के दौरान शिलान्यास पट्टिका को तोड़ दिया. मीणा का दावा है कि कुछ लोग शराब पीकर आए और वहां चल रहे काम को रोकने का प्रयास किया. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि बामनवास विधायक SDM को कॉल करके कह रही हैं, '' SDM साहब दब्बू मत बनो, जिन लोगों ने यह हरकत की है, उन पर कार्रवाई करो''

इंदिरा मीणा ने 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''आज बौंली में संविधान विरोधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विरोधियों का चेहरा बेनकाब हो गया. हमने बौंली मे 2022 में अंबेडकर सर्कल का निर्माण कराया था, जिसका सौन्दर्यीकरण कार्य चल रहा है, लेकिन बाबा साहब की जयंती के कुछ घंटे पहले ही बाबा साहब विरोधी कुछ भाजपा के असमाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर निर्माण कार्य को पुलिस की मौजूदगी मे रुकवाया गया और पूर्व में हुए उद्घाटन की पट्टिका और टाइलों को तोड़ा गया. ''

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, ''एक पुलिस कर्मी द्वारा वीडियो बनाने पर पुलिस से गाली गलोच करना फिर भी पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को बचाना उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करना और प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को बचाना प्रशासन की कमजोरी दर्शाती है. मैं इस शर्मनाक कृत्य की कठोर शब्दों में निंदा करती हूं.

मीणा ने आगे लिखा, '' बाबा साहेब सिर्फ़ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि करोड़ों दलितों, वंचितों और शोषितों की उम्मीद और आवाज़ हैं. उन पर हमला एक मूर्ति पर नहीं, बल्कि उस संविधान पर है जिसने हमें समानता, समता और न्याय का अधिकार दिया. भाजपा के शासन में लगातार महापुरुषों का अपमान हो रहा है और यह चिंताजनक ही नहीं बल्कि असहनीय है. इस प्रकार की घटनाएं न केवल समाज को विभाजित करने का प्रयास हैं, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक नींव पर भी हमला हैं.''

Advertisement

यह भी पढ़ें - अंबेडकर जयंती से पहले रात को उदयपुर में झंडा लगाने पर विवाद, पुल‍िस से नोकझोंक