विज्ञापन

अंबेडकर जयंती से पहले रात को उदयपुर में झंडा लगाने पर विवाद, पुल‍िस से नोकझोंक  

Rajasthan: उदयपुर के कोर्ट चौराहे पर जय भीम ल‍िखा नीले रंग का झंडा लगा द‍िया. पुल‍िस ने क्रेन लगाकर झंडे को न‍िकाल द‍िया. ज‍िस झंडा लगा रहे लोगों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई.

अंबेडकर जयंती से पहले रात को उदयपुर में झंडा लगाने पर विवाद, पुल‍िस से नोकझोंक  
उदयपुर में जय भीम ल‍िखा नीले रंग का झंडा लगा द‍िया. पुल‍िस ने उतरवाया तो नोकझोंक हो गई.

Rajasthan: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती से एक दिन पहले, देर रात उदयपुर शहर के कोर्ट चौराहे पर ‘जय भीम' लिखा नीले रंग का झंडा लगाने को लेकर विवाद हो गया. यह झंडा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा क्रेन के माध्यम से लगाया जा रहा था, जिसमें ‘जय भीम' और ‘बाबा साहेब' लिखा था और अंबेडकर की तस्वीर भी छपी हुई थी.

पुलि‍स ने झंड हटवाया   

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस झंडे को हटवा दिया, जिससे झंडा लगाने वालों और पुलिस के बीच तीखी बहस हो गई. भूपालपुरा थानाधिकारी आदर्श परिहार ने मौके पर पहुंचकर झंडा लगाने से मना किया. लोगों का आरोप था कि उन्हें दलित होने की वजह से झंडा लगाने से रोका गया, जबकि पुलिस का कहना था कि सार्वजनिक स्थान पर कोई भी झंडा लगाने से पहले प्रशासन से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य है.

कार्यकर्ता झंंडा लगाने पर अड़े रहे 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अंबेडकर जयंती को लेकर पूर्व में संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि बिना अनुमति कोई भी झंडा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं लगाया जाएगा. इसके बावजूद कार्यकर्ता झंडा लगाने पर अड़े रहे, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर झंडा उतरवा दिया. 

यह भी पढ़ें: जिला कृषि मौसम विज्ञान इकाइयों को बंद करने पर कर्मचारियों का छलका दर्द, बोले- सब्जियां खाना भी छोड़ दिया था 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close