बांदीकुई नगर पालिका को मिलेगा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 पुरस्कार, आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

Swachh Survekshan 2023 Award: नगर पालिका को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Bandikui News: आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्कृष्ट कार्य के लिए बांदीकुई नगर पालिका को पुरस्कृत करेंगी. बताया जा रहा है कि स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट सफाई का कार्य करने के लिए बांदीकुई नगर पालिका को सम्मान दिया जा रहा है. वर्तमान में दौसा जिले की नगर पालिकाओं में सबसे बड़ी नगर पालिका है. यहां वर्तमान में 40 पार्षद हैं. इस सम्मान को लेने के लिए नगर पालिका चेयरमैन इंद्रा बैरवा और ईओ रजनीश चौधरी दिल्ली पहुंच रहे हैं.

नगर पालिका को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत हुए स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जाएगा. इस सर्वेक्षण में शहर की सफाई व्यवस्था के अंतर्गत शहर का सौंदर्यीकरण, कचरे का निष्पादन, शौचालयों की उचित व्यवस्था, आमजन की जागरूकता और समस्त शहर की सफाई व्यवस्था जैसे विभिन्न घटकों के आधार पर निरीक्षण कर रैंकिंग दी गई है. इसमें बांदीकुई नगर पालिका भी अव्वल रही. बांदीकुई नगर पालिका को यह सम्मान पहली बार मिल रहा है.

Advertisement

इन नगर पालिकाओं को भी मिलेगा अवार्ड

जानकारी के अनुसार अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर ग्रेटर, जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, उदयपुर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, धौलपुर, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, दौसा, जैसलमेर, करौली, जालोर, नगर पालिका, आबू रोड, बांदीकुई, आमेट, कानोर, बयाना, बड़ी सादड़ी, मांडलगढ़, बिजयनगर (अजमेर), भींडर, पिडावा, चौमू, केकड़ी, भुसावर, रानी, मांगरोल, गंगापुर, फलोदी, जैतारण, रावतमाटा, कैथून, शाहपुरा (जयपुर), माउंट आबू, निम्बाहेड़ा, सिरोही, पिंडवाड़ा, सुमेरपुर, तखतगढ़, हिण्डौन, भिवाड़ी को ये पुरस्कार दिया जाना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 22 जनवरी को राजस्थान में क्या-क्या रहेंगे बंद, कहां-कहां होंगी छुट्टी?