Rajasthan: बानसूर में गैंगवार से दहशत! थार ने बाइक सवार को मारी टक्कर; फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Kotputli Bansur gangwar video: इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो के मुताबिक, थार से बाइक सवार को रौंदने की कोशिश की गई. फिर दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bansur firing CCTV: बानसूर (कोटपूतली) में थार से टक्कर के जवाब में बाइक सवार की ओर से फायरिंग का मामला सामने आया है. दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. पहले थार और स्विफ्ट में आए बदमाशों ने सड़क किनारे बाइक को टक्कर मारी. फिर बाइक सवारों पर लगातार फायरिंग की. इसके जवाबी में बाइक सवार की ओर से भी गोलियां चलाई गई. दिनदहाड़े फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आ गया है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि थार से बाइक सवार को रौंदने की कोशिश की गई. उसके पीछे एक और गाड़ी थी. 

3 बाइक सवार पर चढ़ा दी गाड़ी

वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीन युवक बाइक पर सड़क की ओर जा रहे थे, तभी थार और स्विफ्ट में आए बदमाशों ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर के बाद बाइक सवार घबराकर इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान स्विफ्ट में बैठे बदमाशों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और लगातार फायरिंग की. बाइक सवार पक्ष की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई. मौके पर मौजूद बैंक सवार एमपी गुर्जर ने कार सवार पर गोली चलाई. 

बाइक सवार ने भागते हुए बचाई जान

हालात बिगड़ते देख बाइक सवार युवक पास के घर में घुस गए और किसी तरह अपनी जान बचाई. हमलावरों ने जाते-जाते सड़क पर पड़ी बाइक में तोड़फोड़ की और मौके से भाग निकले. दोनों तरफ से चली गोलियों से कुछ देर तक पूरा क्षेत्र दहशत में रहा.

दोनों पक्षों के लोगों की तलाश जारी

सूत्रों का कहना है कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है और हालात किसी बड़े गैंगवार की ओर इशारा कर रहे हैं. सीसीटीवी सामने आने के बाद घटना की स्थिति काफी हद तक साफ होती दिख रही है. फुटेज के आधार पर पुलिस भी कार्रवाई में जुटी है और दोनों पक्षों के लोगों की तलाश जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः देखने में सीधा, मगर 24 केस का मास्टरमाइंड! इस हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनाई फिल्मी ट्रिक